RCB के स्टार खिलाड़ी रजत पाटीदार की चमकी किस्मत, अचानक बना दिए गए कप्तान, हैरानी में फैंस

author-image
Nishant Kumar
New Update
RCB के स्टार खिलाड़ी Rajat Patidar की चमकी किस्मत, अचानक बना दिए गए कप्तान, हैरानी में फैंस

Rajat Patidar : आईपीएल 2024 खत्म हो चुका है। 17वें सीजन का चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के रूप में मिल गया है। इस सीजन में कई युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। जबकि कुछ ने दमदार वापसी की। इन खिलाड़ियों में आरसीबी के रजत पाटीदार भी शामिल हैं। बता दें कि शुरुआती सीजन में पाटीदार का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था।

लेकिन कुछ मैचों के बाद उनका प्रदर्शन बेहद शानदार रहा। ऐसे में उन्हें जल्द ही बेहतरीन प्रदर्शन का इनाम मिलने वाला है। वह टीम की कप्तानी करने जा रहे हैं। आइए आपको बताते हैं कि वह किस टीम की कमान संभालेंगे

इस लीग में Rajat Patidar करेंगे कप्तानी

  • दरअसल, इंडियन प्रीमियर लीग की तर्ज पर एमपी में जून में मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग की शुरुआत होने जा रही है।
  • आरसीबी के स्टार खिलाड़ी रजत पाटीदार (Rajat Patidar) भी लीग में खेलते नजर आएंगे। वह न सिर्फ खेलते नजर आएंगे बल्कि मालवा पैंथर्स की कप्तानी भी करेंगे।
  • आपको बता दें कि मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग के सभी मैच 15 जून से 23 जून तक ग्वालियर स्थित मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के इंटरनेशनल स्टेडियम में सफेद गेंद से खेले जाएंगे।
  • लीग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) रवि पाटनकर ने इंदौर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह जानकारी दी।

एमपीएल में पांच टीमें हिस्सा लेंगी

  • इसके साथ ही रवि पाटनकर ने बताया कि लीग में कुल पांच टीमें शामिल होने जा रही हैं।
  • पहले सीजन में मालवा पैंथर्स, ग्वालियर चीता, रीवा जगुआर, भोपाल लेपर्ड्स और जबलपुर लायंस शामिल हैं।
  • हालांकि, दूसरे सीजन में टीमों की संख्या में बढ़ोतरी की संभावना है। इसके बाद मालवा पैंथर्स की कप्तानी कर रहे रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने बताया कि वे मध्य प्रदेश के कई ऐसे खिलाड़ियों को जानते हैं,
  • जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने की क्षमता रखते हैं। एमपीएल उन खिलाड़ियों की मदद करेगा।

आरसीबी टीम के लिए आईपीएल 2024 में रजत का प्रदर्शन

  • गौरतलब हो कि रजत पाटीदार (Rajat Patidar) मध्य प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। उन्होंने अपने दम पर मध्य प्रदेश को कई मैच जिताए हैं।
  • इस साल आईपीएल 2024 में उनके प्रदर्शन में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला।
  • उन्होंने 15 मैचों में 395 रन बनाए। आरसीबी की टीम एलिमिनेटर तक पहुंची थी।
  • ओवरऑल आईपीएल करियर की बात करें तो अब तक उन्होंने 15 आईपीएल मैचों में 799 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 7 अर्धशतक शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: इस खिलाड़ी के लिए प्रधानमंत्री से ज्यादा दीवानगी, T20 वर्ल्ड कप से पहले सड़कों पर उतरे फैंस, क्या है मामला?

Rajat Patidar madhya pradesh league