फिटनेस के मामले में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का कोई जवाब नहीं है। उन्होंने क्रिकेट जगत में शारीरिक ताकत की एक अलग परिभाषा स्थापित की। किंग कोहली टीम इंडिया के उन खिलाड़ियों में से एक हैं जो चोट के कारण कम ही टीम से दूर रहते हैं।
लेकिन बढ़ती उम्र और युवा खिलाड़ियों को मौका देने की वजह से विराट कोहली (Virat Kohli) कभी भी संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। ऐसे में टीम मैनेजमेंट को जल्द से जल्द नंबर तीन पर बल्लेबाज ढूंढना होगा। पर इस क्रम पर बल्लेबाजी के लिए एक दावेदार टीम के पास मौजूद है, जिसके बारे में हम आज बात करने जा रहे हैं।
ये खिलाड़ी ले सकता है Virat Kohli की जगह
पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने टीम इंडिया को कई धाकड़ खिलाड़ी दिए हैं। मोहम्मद सिराज, ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी भारत को किंग कोहली के बदौलत मिले हैं। हालांकि, इनके अलावा एक और ऐसा खिलाड़ी भारतीय टीम प्रबंधन के पास मौजूद है जो विराट कोहली के संन्यास लेने के बाद उनकी जगह ले सकते हैं।
आईपीएल के मंच पर ये खिलाड़ी 35 वर्षीय बल्लेबाज के साथ खेलते हुए नजर आया है। जिस खिलाड़ी का यहां जिक्र हो रहा है, वो और कोई नहीं बल्कि 30 वर्षीय धाकड़ बल्लेबाज रजत पाटीदार हैं। वह आईपीएल में विराट कोहली के साथ खेल चुके हैं, आईपीएल 2022 के प्रदर्शन के आधार पर उन्हें टीम इंडिया में भी एंट्री मिली थी लेकिन डेब्यू का मौका नहीं मिला। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि रजत पाटीदार अगले साल दक्षिण अफ्रीका दौरे पर वनडे टीम का हिस्सा हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
Virat Kohli की कप्तानी में किया डेब्यू
साल 2021 में डेब्यू करने वाले दाएं हाथ के बल्लेबाज रजत पाटीदार आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का प्रतिनिधित्व करते हैं। विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तान में उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यू किया था। 30 वर्षीय बल्लेबाज का प्रदर्शन आईपीएल के 14वें और 15वें सीजन में जबरदस्त रहा था। हालांकि, चोटिल होने की वजह से वह आईपीएल 2023 में नहीं खेल सके। लेकिन रजत पाटीदार ने अपने प्रदर्शन से दर्शकों को काफी प्रभावित किया है।
इसके अलावा उनका घरेलू क्रिकेट करियर भी कमाल का रहा है। 52 फर्स्ट क्लास मैच में उन्होंने 11 शतक और 22 अर्धशतक की मदद से 3759 रन बनाए। 51 लिस्ट ए मैच की 50 पारियों में उन्होंने 1648 रन जड़े हैं। इसमें तीन सेंचुरी और आठ फिफ्टी भी शामिल है। घरेलू टी020 के रजत पाटीदार ने 45 मैच खेले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 1466 रन निकले। इस प्रारूप में उन्होंने 12 अर्धशतक और एक शतक बनाया।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर