'राजस्थान रॉयल्स पिछले सीजन से 5 गुना बेहतर खेल रही है क्रिकेट' दिग्गज ने खोला इस सफलता का राज

Published - 14 Apr 2022, 05:52 PM

Rajasthan Royals-IPL 2022

आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) का प्रदर्शन अब तक सांतवें आसमान पर रहा है. आरआर ने इस सीज़न अपने खेले गए 4 मुकाबलों में से 3 में जीत हासिल की है. जिसके चलते टीम 6 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप कर रही है. आरआर के खेलने के तरीके ने इस बार कई दिग्गजों को भी प्रभावित किया है. उनमें से एक इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज ऑफ़ स्पिनर ग्रीम स्वान भी हैं. जिनको राजस्थान (Rajasthan Royals) का खेल आईपीएल 2022 में काफी भा रहा है.

Rajasthan Royals के खेलने के अंदाज़ से प्रभावित हैं ग्रीम स्वान

Graeme Swann on Rajasthan Royals

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज ऑफ़ स्पिनर ग्रीम स्वान आईपीएल 2022 को काफी करीब से फॉलो कर रहे हैं और साथ ही इस सीज़न कमेंट्री भी करते हुए नज़र आ रहे हैं. ऐसे में इंग्लैंड के इस पूर्व खिलाड़ी का मानना है कि राजस्थान (Rajasthan Royals) इस सीज़न काफी बेहतर टीम लग रही है और वह पिछले सीज़न के मुकाबले इस सीज़न आईपीएल में 5 गुना ज़्यादा बेहतर लग रहे हैं. इसकी बड़ी वजह दिग्गज ने ऑक्शन में आरआर द्वारा अच्छे खिलाड़ियों पर बोली लगाने को बताई है. ग्रीम स्वान ने अपने बयान में कहा,

"राजस्थान रॉयल्स इस समय बहुत अच्छा क्रिकेट खेल रही है. वे पिछले साल की तुलना में पांच गुना बेहतर दिख रहे हैं. उन्होंने नीलामी में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है."

निक नाइट ने भी बांधे तारीफों के पुल

Nick Knight on rajasthan royals

आईपीएल 2022 में इंग्लैंड के एक और पूर्व खिलाड़ी निक नाइट कमेंट्री करते हुए नज़र आ रहे हैं. निक को भी इस सीज़न राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम काफी सॉलिड लग रही है. उन्होंने अपने बयान में कहा है कि टीम ने खेल के हर एक पहलू को अच्छे तरीके से कवर कर रखा है. निक नाइट ने कहा,

"राजस्थान रॉयल्स ने अपने अधिकांश विभागों को कवर कर लिया है. उनकी गेंदबाजी मजबूत नजर आ रही है. उनके पास टॉप ऑर्डर में शुरुआत करने के लिए जोस बटलर मौजूद हैं. उन्हें रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल के रूप में स्पिन विकल्प मिला है. फिर शिमरॉन हेटमायर फिनिशर हैं. इसलिए, मुझे लगता है कि उनके पास सभी प्रकार के खिलाड़ी मौजूद हैं."

बहरहाल, इसमें कोई दोहराय नहीं कि इस सीज़न साल 2008 के बाद, राजस्थान एक बार फिर आईपीएल का खिताब जीत सकती है.

Tagged:

IPL 2022 rajasthan royals