RR vs PBKS, MATCH PREVIEW: आईपीएल 2021 के चौथे मैच की पिच, मौसम सहित जानिए सभी जानकारी

author-image
Sonam Gupta
New Update
IPL 2021: राजस्थान रॉयल्स-पंजाब किंग्स के इन खिलाड़ियों पर होंगी सबकी नजरें

आईपीएल 2021 का चौथा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाने वाला है। ये मैच मुंबई के वानखेडे़ स्टेडियम में बंद दरवाजों के पीछे खेला जाएगा। पिछली बार ये दोनों ही टीमें प्लेऑफ में क्वालिफाई नहीं कर सकी थी, लेकिन इस बार दोनों टीमे पहले मैच में जीत दर्ज करने पर पूरा जोर लगाती नजर आएंगी, ताकि वह इस साल की विजयी शुरुआत कर सकें।

पंजाब किंग्स का पलड़ा भारी

Rajasthan Royals

केएल राहुल की कप्तानी वाली फ्रेंचाइजी किंग्स इलेवन पंजाब अपने बदले हुए नाम पंजाब किंग्स के साथ टूर्नामेंट में प्रवेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है। पंजाब की टीम का पलड़ा काफी भारी नजर आ रहा है, क्योंकि टीम के ज्यादातर खिलाड़ी फॉर्म में हैं। केएल राहुल, शाहरुख खान, डेविड मिलर, निकोलस पूरन, क्रिस गेल जैसे विस्फोटक बल्लेबाज टीम की बल्लेबाजी इकाई को मजबूती देने के लिए तैयार हैं।

मयंक अग्रवाल भी फॉर्म में लौटकर टीम को अच्छी शुरुआत देने के उद्देश्य के साथ मैदान पर उतरेंगे। वहीं गेंदबाजी इकाई में मोहम्मद शमी का साथ देने के लिए रिले मेरेडिथ व झाय रिचर्ड्सन को फ्रेंचाइजी ने खरीदकर स्क्वाड में शामिल कर लिया है।

Rajasthan Royals के नए कप्तान पर होंगी नजरें

Rajasthan Royals

राजस्थान रॉयल्स ने विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन के हाथों में टीम की कमान सौंप दी है। वहीं इस बार बेन स्टोक्स व जोस बटलर टीम के लिए पारी का आगाज करते नजर आ सकते हैं। राजस्थान के ये दो मुख्य बल्लेबाज हैं, साथ ही संजू सैमसन पर सभी की निगाहें टिकी होंगी, क्योंकि वह पहली बार बतौर कप्तान आईपीएल में मैदान पर उतरने वाले हैं।

राहुल तेवतिया, रियान पराग जैसे खिलाड़ी भी निचले क्रम पर टीम के लिए रन बना सकते हैं। यशस्वी जायसवाल घरेलू टूर्नामेंट में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके। ऐसे में वह फॉर्म की तलाश कर सकते हैं और काबिलियत साबित कर सकते हैं।

यहां देख सकते हैं लाइव स्ट्रीमिंग

आईपीएल 2021 का आयोजन भारत में ही न्यूट्रल वेन्यूज पर आयोजित किया जा रहा है। कोरोना वायरस की आई दूसरी लहर के चलते एक बार फिर टूर्नामेंट बंद दरवाजों के पीछे ही खेला जाएगा। मगर निराश होने की बात नहीं है क्योंकि आप लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए पूरे मैच का लुफ्त उठा सकते हैं।

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और पंजाब किंग्स के मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा। वहीं लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर होगी।

हैड टू हैड

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल में अब तक 21 मैच खेले गए हैं, जिसमें 12 मैच राजस्थान ने जीते हैं, तो वहीं 9 मैच पंजाब ने जीते हैं। हैड टू हैड देखने पर तो राजस्थान की टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। मगर पंजाब ने पिछले सीजन हारे हुए मैचों में भी जीत दर्ज की थी, जिसे देखते हुए कहना गलत नहीं होगा की दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी।

कैसा रहेगा पिच का हाल?

राजस्थान रॉयल्स ( (Rajasthan Royals)) और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2021 का चौथा मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। वानखेड़े में खेले जाने वाले इस मैच में तेज गेंदबाजों के लिए मदद होगी, जैसा हमने पिछले मैच में देखा। इस मैदान पर पिछला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया था। टॉस जीतने वाली टीम फील्डिंग ही चुनेगी और टीम को ड्यू का फायदा मिलेगा।

कैसा रहेगा मौसम का हाल?

rajasthan royals

आईपीएल 2021 का चौथा मैच राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals)और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। ये मैच मुंबई में खेला जाएगा। मुंबई में 12 अप्रैल को आसमान में बादल छाए रहेंगे, मगर बारिश होने की बिलकुल संभावना नहीं है। इसका मतलब है कि मैच बिना किसी बाधा के खेला जा सकेगा।

तापमान 36 से 27 डिग्री रहेगी, ह्यूमिडिटी 52 % से 68% होगी तो वहीं हवा 15-30 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी।

ये हो सकती है दोनों टीमों की संभावित इलेवन टीम

Rajasthan Royals

पंजाब किंग्स: केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, मंदीप सिंह, दीपक हूडा, निकोलस पूरन, शाहरुख खान, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, क्रिस जॉर्डन, फैबियन एलेन।

Rajasthan Royals : जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, क्रिस मॉरिस, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकट, रहमान, राहुल तेवतिया, लेहमन लोमरोर, रियान पराग।

राजस्थान रॉयल्स कोरोना वायरस आईपीएल 2021 पंजाब किंग्स