यशस्वी पर लटकी तलवार, क्या प्लेइंग-XI से होंगे बाहर? मुंबई के खिलाफ संजू सैमसन इन 11 खिलाड़ियों पर खेलेंगे दांव

author-image
Alsaba Zaya
New Update
RR vs MI: यशस्वी पर लटकी तलवार, क्या प्लेइंग-XI से होंगे बाहर? मुंबई के खिलाफ संजू सैमसन इन 11 खिलाड़ियों पर खेलेंगे दांव

RR vs MI: आईपीएल 2024 में मैच नंबर 38 राजस्थान रॉयल्स बनाम मुंबई इंडियंस के बीच सोमवार 22 अप्रैल को खेला जाएगा. अब तक राजस्थान रॉयल्स का सफर आईपीएल 2024 में शानदार रहा है. संजू सैमसम की अगुवाई वाली राजस्थान हर मैच में कमाल का प्रदर्शन कर रही है.

टीम ने अब तक खेले गए 7 मैच में 6 मुकाबले अपने नाम किया है और अंक तालिका में नंबर 1 पर विराजमान है. मुंबई इंडियंस के खिलाफ भी होने वाले मुकाबले में राजस्थान मैच जीतकर प्लेऑफ में अपनी जगह को लगभग पक्का करना चाहेगी. ऐसे में मुंबई इंडियंस के खिलाफ राजस्थान की प्लेइंग इलेवन कुछ इस प्रकार हो सकती है.

RR vs MI: बटलर और यशस्वी करेंगे शुरुआत

  • अब तक खेले गए 7 मैच में बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का बल्ला बढ़-चढ़ कर नहीं बोला है. वे टीम के लिए अब तक एक भी भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं.
  • हालांकि उन्हें अपनी फॉर्म को प्राप्त करने के लिए बस एक बड़ी पारी की ज़रूरत है. ऐसे में संजू सैमसन उन्हें एक बार फिर मौका देना चाहेंगे.
  • उनके अलावा जोस बटलर को भी सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका में उतारा जाएगा, जिन्होंने केकेआर के खिलाफ खेले गए पिछले मुकाबले में शतकीय पारी खेली थी. उन्होंने 60 गेंद में 107 रन बनाए थे.

RR vs MI: मध्यक्रम में ये नाम शामिल

  • तीन नंबर पर मुंबई के खिलाफ संजू सैमसन को मौका मिल सकता है. उन्होंने अब तक इस सीज़न में 3 अर्धशतकीय पारी खेली है और साथ में बेहतरीन कप्तानी का भी परिचय पेश किया है.
  • नंबर 4 पर रियान पराग को मौका मिलेगा. उन्होंने भी केकेआर के खिलाफ 14 गेंद में 34 रनों की पारी खेली थी. वहीं नंबर 5 पर ध्रुव जुरेल को मौका दिया जाएगा.
  • इसके अलावा नंबर 6 पर शिमरोम हेटमायर को फिनशर बल्लेबाज़ की भूमिका दी जा सकती है. रोवमैन पॉवेल को भी नंबर 7 पर बल्लेबाज़ी करने का मौका मिल सकता है. उन्होंने भी पिछले मुकाबले में 13 गेंद में 26 रन बनाए थे.

अनुभवी खिलाड़ियों से लैस होगा गेंदबाज़ी विभाग

  • स्पिन गेंदबाजी का ज़िम्मा युज़वेंद्र चहल के कंधो पर होगा. उन्होंने अब तक अपनी फिरकी गेंदबाज़ी का जादू चलाते हुए 7 मैच में 12 विकेट अपने नाम किया है.
  • इसके अलावा आर अश्विन भी स्पिन गेंदबाज़ी युनिट का अहम हिस्सा होंगे. वहीं तेज़ गेंदबाज़ी विभाग का ज़िम्मा ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान और कुलदीप सेन के कंधो पर होने वाला है.
  • इन खिलाड़ियों ने अब तक राजस्थान के लिए कमाल का प्रदर्शन किया है. पिछले मैच में कुलदीप ने 2 विकेट, जबकि आवेश खान को भी 2 सफलता मिली थी.

मुंबई इंडियंस के खिलाफ आरआर की संभावित प्लेइंग इलेवन

जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, कुलदीप सेन, युजवेंद्र चहल. (यशस्वी जायसवाल इंपैक्ट खिलाड़ी)

ये भी पढ़ें: RR के खिलाफ मैच से पहले MI टीम ने की बड़ी कार्रवाई, ईशान किशन और अर्जुन तेंदुलकर के खिलाफ लिया बड़ा एक्शन

rajasthan royals Sanju Samson MI vs RR RR vs MI IPL 2024