New Update
T20 World Cup 2024: संजू सैमसन की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने IPL 2024 के 17वें सीजन मेंअच्छा प्रदर्शन किया. उनकी कप्तानी में टीम टॉप-4 के लिए क्वालिफाई करने में सफल रही. लेकिन, क्वालिफायर-2 में सनराइजर्स हैदराबाज के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी.
जिसके चलते फाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया. इस दौरान एक खिलाड़ी ने अपना अहम योगदान अदा दिया. वहीं अब राजस्थान का यह दिग्गज खिलाड़ी टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के बाद संन्यास लेने जा रहा है. स्टॉर स्पोर्ट्स पर खुद किया बड़ा खुलासा
RR के इस दिग्गज के किया संन्यास का ऐलान
- राजस्थान रॉयल्स की टीम के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) ने IPL 2024 में कमाल की गेंदबाजी की.
- उन्होंने 17वें सीजन में कुल 16 मुकाबले खेले. जिसमें इतने ही विकेट लेने में सफल रहे. हालांकि, उन्हें विकेट कम मिले.
- लेकिन, बोल्ट ने कसी हुई गेंदबाजी की. उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में सिर्फ 8.31 की औसत से रन दिए. जो अपने आप में काफी मायने रखता है.
- आईपीएल के बाद ट्रेंट बोल्ट टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में न्यूजीलैंड का हिस्सा है.
- इस दौरान उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर ऐलान कर दिया है कि टी20 विश्व कप 2024 उनका आखिरी टूर्नामेंट है.
ये ट्रेंट बोल्ट का T20 World 2024 होगा आखिरी
- न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के लिए टी20 विश्व कप 2024 का सफर बेहद निराशाजनक रहा है.
- शुरूआत में दोनों मुकाबलों में वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान से हाक झेलनी पड़ी. इसी के साथ कीवी टीम सुपर-8 की रेस से बाहर हो गई.
- वहीं न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) ने भी बड़ा ऐलान कर दिया है. वह टी20 फॉर्मेट से संन्यास लेने जा रहे हैं.
- बोल्ट टी20 विश्व कप के बाद इस फॉर्मेट में खेलते हुए नजर नहीं आने वाले है. हालांकि उनको लीग मैचों में देखा जा सकेगा.
कुछ ऐसा रहा है इटरनेशनल टी20 करियर
- ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) ने टी20 में न्यूजीलैंड के लिए साल 2012 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना पहला मैच खेला था.
- उसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. बोल्ट ने अपनी गेंदबाजी से बड़े से बड़े बल्लेबाजों की नाक में दम कर दिया.
- बता दें कि बोल्ट ने टी20 फॉर्मेट में न्यूजीलैंड के लिए 60 मैच खेले हैं. जिसमें 81 विकेट अपने खाते में जोड़े हैं.
- इस दौरान 2 बार 4 विकेट लेने में भी सफल रहे. हालांकि, वह अपना फाइव विकेट हॉल पूरा नहीं कर सके.
यह भी पढ़े: रोहित शर्मा ने ली राहत की सांस, टीम इंडिया की सबसे बड़ी दुश्मन टीम हुई T20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर