New Update
Rahul Dravid: भारतीय टीम के पूर्व कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी-20 विश्व कप 2024 के बाद समाप्त हो गया. उनकी कोचिंग में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया. हालांकि अंत में उन्होंने अपनी कोचिंग में भारतीय टीम को विश्व विजेता बना ही दिया. राहुल की जगह पर अब गौतम गंभीर भारतीय टीम के हेड कोच बन चुके हैं. हालांकि राहुल के कोचिंग छोड़ते के साथ ही एक पूर्व श्रीलंकाई खिलाडी की नौकरी पर खतरा मंडरा रहा है. राहुल इस खिलाड़ी की नौकरी खा सकते हैं.
Rahul Dravid को मिलेगी नई नौकरी!
- दरअसल भारतीय टीम की कोचिंग छोड़ने के बाद राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid)नई नौकरी की तलाश में है. वहीं दूसरी ओर खबर आ रही है कि राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच कुमार संगकारा इंग्लैंड क्रिकेट टीम के नए सफेद गेंद कोच बन सकते हैं.
- अगर संगकारा इंग्लैंड के कोच बनते हैं तो उन्हें राजस्थान रॉयल्स की कोचिंग छोड़नी होगी. ऐसे में राहुल द्रविड़ को एक बार फिर से राजस्थान का कोच बनाया जा सकता है. राहुल भारतीय टीम के कोच बनने से पहले राजस्थान की कोचिंग युनिट का हिस्सा रह चुके हैं.
टीम इंडिया के लिए शानदार काम
- राहुल ने अपने कार्यकाल के दौरान भारतीय टीम की तकनीक में कई काम किया है. उनकी कोचिंग में टीम इंडिया ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 फाइनल में अपनी जगह को सुनिश्चित किया, जबकि टीम इंडिया ने वनडे विश्व कप 2023 में भी फाइनल तक के सफर को तय किया.
- वहीं एशिया कप 2023 में भी भारतीय टीम ने खिताब पर कब्ज़ा जमाया, जबकि टी-20 विश्व कप 2024 जीतकर भारत ने राहुल की कोचिंग में इतिहास रच दिया. बीसीसीआई उनके कॉन्ट्रैक्ट को बढ़ाना चाहता था लेकिन उन्होंने ऐसा करने से मना कर दिया.
आईपीएल 2025 में होंगे कई बड़े बदलाव
- आईपीएल 2024 से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन होना है, जिसमें खिलाड़ियों को अलावा सपोर्ट स्टाफ भी बदले जाएंगे. हाल ही में आई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गुजरात टाइटंस भी अपने दल में बड़ा बदलाव करना चाहती है.
- मैनेजमेंट ने आशीष नेहरा का कॉन्ट्रैक्ट बढ़ाने से मना कर दिया है. ऐसे में जीटी को भी अब नया कोच मिल सकता है.
ये भी पढ़ें; नीरज चोपड़ा को फाइनल में हराने वाले पाकिस्तानी ने जीता गोल्ड, तो हरभजन सिंह ने दी बधाई, लेकिन कर दी ये बड़ी गलती