आईपीएल 2021 का आयोजन बायो-बबल के सुरक्षित माहौल में खेला जा रहा है। मगर इस सीजन अब तक कई खिलाड़ी टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले चुके हैं। राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन ने भी अपना नाम वापस ले लिया। अब राजस्थान की टीम ने ने लिविंगस्टोन के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है।
Rajasthan Royals ने किया लिविंगस्टोन के रिप्लेसमेंट का ऐलान
Rajasthan Royals have signed South African quick Gerald Coetzee as a replacement player for Liam Livingstone.
The right-armer has played just 20 professional games.#IPL2021 pic.twitter.com/K4hLwOgpKH
— Wisden India (@WisdenIndia) May 1, 2021
राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन ने टूर्नामेंट के शुरु होने के बाद ही बायो बबल की थकान के चलते टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया था। लिविंगस्टोन को राजस्थान ने 2019 में 20 लाख की बेस प्राइज के साथ खरीदा था। मगर अब फ्रेंचाइजी ने लिविंगस्टोन के रिप्लेसमेंट के रूप में साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर खिलाड़ी Gerald Coetzee को टीम में शामिल किया है।
बता दें, Gerald Coetzee ने अब तक अपने देश के लिए 6 फर्स्ट क्लास, 6 लिस्ट ए व 8 T20 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने क्रमश: 162 रन-24 विकेट्स, 25 रन-10 विकेट, 24 रन-9 विकेट चटकाए हैं। कुल मिलाकर वह साउथ अफ्रीका के लिए 20 प्रोफेशनल मैच खेले हैं।
अंक तालिका में सातवें स्थान पर है राजस्थान
राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के लिए अब तक ये सीजन कुछ खास अच्छा नहीं रहा है। पहले तो टीम को एक के बाद एक झटके लगे। जोफ्रा आर्चर, बेन स्टोक्स, एंड्रयू टाई, लियाम लिविंगस्टोन किसी न किसी कारण टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं।
वहीं अब तक यदि आईपीएल 2021 में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के प्रदर्शन पर गौर करें, तो 6 मैचों में से 2 मैच जीते हैं और 4 मैच में हार का सामना किया है। 4 अंकों के साथ राजस्थान की टीम अंक तालिका में सातवें स्थान पर है। बताते चलें, मौजूदा वक्त में फ्रेंचाइजी के पास सिर्फ 4 ही विदेशी खिलाड़ी मौजूद थे, जिसके चलते टीम के पास प्लेइंग इलेवन में विकल्प नहीं मिल रहे थे।