CSK के बाद ये टीम होगी बाहर, बस एक गलती से खत्म हो जाएगा टूर्नामेंट
Published - 01 May 2025, 03:49 PM

Table of Contents
CSK : आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स से हारकर चेन्नई सुपर किंग्स टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। सीएसके 10 में से 8 मैच हारकर आईपीएल 2025 में बाहर होने वाली पहली टीम बन गई है। अगर वो अपने बचे हुए मैच जीत भी जाती है तो उसके पास सिर्फ 12 अंक होंगे और इतने अंकों के साथ इस सीजन में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करना नामुमकिन है। यही वजह है कि चेन्नई आधिकारिक तौर पर बाहर होने वाली पहली टीम बन गई है। लेकिन सिर्फ चेन्नई ही नहीं, एक और टीम के बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। इस टीम की एक हार उसे टूर्नामेंट से बाहर कर देगी। कौन सी है ये टीम, आइए जानते हैं
CSK के बाद ये टीम आईपीएल 2025 से बाहर हो सकती
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2024/12/23/np1X9AnWOHEAglXNRyNI.jpg)
आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स के बाद राजस्थान रॉयल्स दूसरी टीम है, जो बाहर हो सकती है। अगर ये टीम एक भी मैच हारती है तो उसका प्लेऑफ का सफर भी खत्म हो जाएगा। आपको पॉइंट टेबल की मदद से समझाते हैं। कोई भी टीम प्लेऑफ में पहुंचने के लिए 16 अंक हासिल करके प्लेऑफ में पहुंच सकती है। फिलहाल राजस्थान 8वें स्थान पर है। उसने अब तक कुल 10 मैच खेले हैं, जिसमें उसे कुल 3 जीत के साथ सिर्फ 6 अंक मिले हैं।
CSK की तरह ही आरआर का भी इस सीजन बुरा हाल
अब राजस्थान रॉयल्स के पास कुल 4 मैच बचे हैं। अगर राजस्थान ये चारों मैच जीत जाता है तो उसके 14 अंक हो जाएंगे। हालांकि इसके बाद भी वह प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाएगा। उसे दूसरी टीमों पर निर्भर रहना पड़ेगा। लेकिन अगर राजस्थान 4 में से एक भी मैच हार जाता है। तो प्लेऑफ से उसका सफर खत्म हो जाएगा। वह भी सीएसके की तरह आधिकारिक तौर पर बाहर हो जाएगा। एक मैच में हार के साथ ही उसके बचे हुए मैच महज औपचारिकता रह जाएंगे
राजस्थान रॉयल्स का आज मुंबई इंडियंस से मुकाबला
काफी उम्मीद है कि राजस्थान रॉयल्स का आईपीएल 2025 से सफर आज यानी 1 मई को खत्म हो सकता है। क्योंकि उनका सामना मुंबई इंडियंस से है, जो इस सीजन में शानदार खेल रही है और पॉइंट्स टेबल में काफी मजबूत स्थिति में है। मुंबई के सभी खिलाड़ी फॉर्म में हैं। यही वजह है कि CSK के बाद आज आरर भी आधिकारिक तौर पर बाहर हो सकते हैं
ये भी पढिए : एशिया कप 2025 से ये खूंखार खिलाड़ी होंगे बाहर, गौतम गंभीर अपने चहेतों को देंगे मौका, एक तो जड़ है चुका 2 शतक
Tagged:
rajasthan royals IPL 2025 csk