PL 2022 के मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Auction) में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने खुद को एक मजबूत टीम के तौर पर तैयार किया है. ये टीम आईपीएल की पहली चैंपियन बनी थी. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पिछले तीन सेशनों में राजस्थान रॉयल्स (RR) प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा हैं. इस साल 15वें सीजन में फ्रेचाइंजी को बदलाव की सख्त जरूरत है.
बेंगलुरू में मेगा नीलामी का आयोजन किया गया. जिसमें सभी टीमों दो दिन खिलाड़ियों पर दांव लगाया. इस टीम नें नीलामी के दूसरे दिन अपना रोस्टर भर दिया. कहने की जरूरत नहीं है कि इस साल उनकी टीम में कुछ कमियां हैं. हम इस आर्टिकल में आपको टीम के तीन बड़े मुद्दों के बारे में बताएंगे.
राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals ने आईपीएल 2022 मेगा नीलामी में संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, रियान पराग, केसी करियप्पा, नवदीप सैनी, ओबेद मैककॉय, अनुनाय सिंह, कुलदीप , करुण नायर, ध्रुव जुरेल, तेजस बरोका, कुलदीप यादव, शुभम गढ़वाल, जेम्स नीशम, नाथन कूल्टर-नाइल, रस्सी वैन डेर डूसन और डेरिल मिशेल जैसे खिलाड़ियों को खदीकर टीम में शामिल किया है.
क्वालिटी ऑलराउंडर्स की है भरमार
पिछले दो आईपीएल सीज़न में आरआर की प्लेइंग इलेवन में ऑलराउंडरों की भरमार रही है. चाहें वो क्रिस मॉरिस, रियान पराग, राहुल तेवतिया, शिवम दूबे, महिपाल लोमरोर, लियाम लिविंगस्टोन, बेन स्टोक्स और ग्लेन फिलिप्स कुछ ऐसे बहुआयामी क्रिकेटर हैं जो हाल ही में फ्रेंचाइजी के खेले हैं.
आईपीएल 2022 में Rajasthan Royals के पास धाकड़ ऑलराउंडर हैं, जो दोनों विभागों में योगदान दे सकते हैं. पराग को गेंद के साथ इस्तेमाल किया जा सकता हैं, लेकिन वो टीम के लिए इतने किफायती साबित नहीं होते. कूल्टर-नाइल एक विश्वसनीय बल्लेबाज नहीं है, जबकि जिमी नीशम और डेरिल मिशेल को बॉलिंग कराते हुए देखा जा सकता है.
लेकिन टीम इन्हें गेंदबाजों की ज्यादा मौका नहीं देगी. आरआर के शीर्ष क्रम का कोई भी बल्लेबाज नियमित गेंदबाज नहीं है. वहीं टीम के पिछ्ल्ले बल्लेबाजों की बात करें तो, अधिकांश गेंदबाजों पर चंद रन भी बनाने के लिए भरोसा नहीं किया जा सकता. वहीं निचला-मध्यक्रम बेहद कमजोर दिखता है.
टॉप आर्डर हैं काफी मजबूत
राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के टॉप आर्डर बल्लेबाजों की बात की जाए, तो टीम एक के एक बल्लेबाज मौजूद हैं. जो टीम के शीर्ष कर्म को संभाल सकता है. हालांकि उन्होंने आईपीएल 2022 की नीलामी से पहले यशस्वी जायसवाल को बरकरार रखा, लेकिन आरआर ने देवदत्त पडिक्कल को बड़ी राशि देकर साइन करने का विकल्प चुना. देवदत्त पडिक्कल के टीम में शामिल होने से टॉप ऑर्डर काफी मजबूत हुआ. ओपनिंग करने के लिए टीम के पास कई दावेदार है. जिन्हें चुनना टीम के लिए मुश्किल काम हो सकता है.
संजू सैमसन और जोस बटलर के साथ पडिक्कल और जायसवाल को शीर्ष क्रम पर बल्लेबाजी करने के लिए बडे दावेदारों में से एक हैं. इनमें से कम से कम दो खिलाड़ियों को खेलना होगा. वहीं अगर देखा जाए तो सबसे संभावित समाधान जायसवाल और सैमसन हैं. जिनकों नंबर 3 और 4 पर खिलाया जा सकता है.
दूसरी तरफ विदेशी बल्लेबाजों की बात की जाए, तो जैसे शिमरॉन हेटमेयर और रस्सी वैन डेर डूसन, भी शीर्ष चार में बल्लेबाजी करना पसंद करते हैं. उनके फ्रंटलाइन ऑलराउंडरों में से एक रियान पराग के पास फिनिशर के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है, इनके बल्लेबाजी करने का रिकॉर्ड बेहतर है.
डेथ बॉलिंग एक बड़ी समस्या हो सकती है
आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) डेथ बॉलिंग की समस्या से जूंझना पड़ सकता है. क्योंकि आईपीएल में देखा जाता है, अंतिम ओवरों में गेंदबाजों को काफी मार पड़ती है. इससे बचने के लिए स्पेशलिस्ट गेंदबाजों का होना बहुत जरूरी होता है. वैसे इस टीम के पास विश्वसनीय डेथ बॉलर नहीं हैं जो आईपीएल 2022 में मैचों में वापसी करा सकें.
संजू सैमसन और पिछले आरआर कप्तानों के पास कार्तिक त्यागी, मुस्तफिजुर रहमान और जोफ्रा आर्चर जैसे खिलाडी मौजूद से थे. लेकिन इस साल इन खिलाड़ियों की कमी टीम को खल सकती है. डेथ बॉलिंग में ट्रेंट बोल्ट डेथ ओवरों में अपनी भूमिका निभा सकते हैं लेकिन अगर इनके पिछले रिकॉर्ड पर नजर डालें, तो इनते ज्यादा कारगर साबित हुए नहीं हैं.
डेथ बॉलिंग में ट्रेंट बोल्ट का रिकॉर्ड देखे तो (17-20 ओवर) पर उनका करियर इकोनॉमी रेट 9.91 का है, लेकिन यह शानदार नहीं है, वहीं इस टीम में जैसे नाथन कूल्टर-नाइल, प्रसिद्ध कृष्णा और नवदीप सैनी हैं, जिनको डेथ बॉलिंग करने में महारथ हासिल नहीं हैं. स्लॉग ओवरों में गेंदबाजी करने के लिए आरआर के स्पिनरों पर भी भरोसा नहीं किया जा सकता है. ओबेद मैककॉय के पास एक अच्छी धीमी गेंद है, लेकिन टीम में गुणवत्ता वाले डेथ गेंदबाजों की गंभीर कमी है.