राजस्थान रॉयल्स ने IPL 2026 से पहले चला बड़ा दांव, KKR-GT-PBKS के 1-1 खिलाड़ी को किया शामिल
Published - 04 Jul 2025, 01:31 PM | Updated - 04 Jul 2025, 01:33 PM

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा. संजू सैमसन की कप्तानी में आरआर टीम ने 14 मैचों में से सिर्फ 4 मुकाबले ही जीते. जबकि 10 मैचों में शर्मनाक हार का सामना करना. आईपीएल के आगामी (IPL 2026) सत्र से पहले खबरे मिल रही है कि फ्रेंचाइजी कप्तान की छुट्टी कर सकती है.
वहीं इस बीच खबर मिल रही है कि फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम को मजबूत करने के लिए कमर कस ली है. राजस्थान रॉयल्स का 15 सदस्यीय नया स्क्वाड सामने आ चुका है. फ्रेंचाइजी ने इस बार KKR-GT-PBKS के 1-1 खिलाड़ियों को स्क्वाड में बड़ा दांव खेला है.
Rajasthan Royals का IPL 2026 से पहले स्क्वाड आया
राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की स्वामित्व वाली बारबाडोस रॉयल्स (Barbados Royals) से बड़ी जानकारी सामने आ रही है. कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए फ्रेंचाइजी का 15 सदस्यीय स्क्वाड सामने आ चुका है. बता दें कि ये आईपीएल में Rajasthan Royals द्वारा खरीदी गई टीम है.
फ्रेंचाइजी ने इस सीजन के लिए टी20 के स्पेशलिस्ट खिलाड़ियों को स्क्वाड में चुना है जो अपने प्रदर्शन से किसी भी सूरत में मैच जीताने का दम रखते हैं. टीम सामने आने के बाद खेल एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस टीम को हराना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं होगा.
रोवमैन पॉवेल संभालेंगे Rajasthan Royals की इस टीम की कमान
रोवमैन पॉवेल (Rovman Powell) की कप्तानी में बारबाडोस रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने अच्छा प्रदर्शन किया था. लेकिन, ऐलिमिनेटर मैच में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स (Trinbago Knight Riders) से हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, इस बार से राजस्थान को पूरी उम्मीदें होंगी कि रोवमैन पॉवेल की कप्तानी में फाइनल का सफर तय करे। उनकी कप्तान में क्विंटन डी कॉक, अजमतुल्लाह ओमरजाई, शेरफेन रदरफोर्ड और ब्रैंडन किंग जैसे बड़े खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे।
KKR-GT-PBKS के 1-1 खिलाड़ी को मिला मौका
आईपीएल 2025 में क्विंटन डी कॉक केकेआर की टीम का हिस्सा थे. लेकिन, अब वो CPL में राजस्थान की फेंचाइजी वाली टीम के खेलेंगे. बता दे कि क्विंटन डी कॉक साल 2022 से इस टीम से जुड़े थे, तब से लेकर अभी तक इस टीम का हिस्सा है. उन्होंने राजस्थान के लिए कुल 19 मैच खेले हैं. इस दौरान 643 रन बनाए. जिसमें 5 शतक शामिल है. बता दें कि पिछले सीजन उनका बल्ला शांत रहा. 10 मैचों में 19.87 की खराब औसत से सिर्फ 159 रन बना थे. लेकिन, इस अपने प्रदर्शन को सुधारना चाहेंगे.
उनके अलावा आईपीएल में पंजाब किंग्स का हिस्सा रहे अजमतुल्लाह उमरजई को स्क्वाड में चुना गया है. पहली बार इस टूर्नामेंट में हिस्सा बन रहे हैं. वहीं शुभमन गिल की कप्तानी में खेलने वाले शेरफेन रदरफोर्ड को शामिल किया गया है. जिन्होंने 13 मैचों की 11 पारियों में 291 रन बनाए. वहीं अब सीपीएल 2025 में राजस्थान बारबाडोस की जर्सी में नजर आएंगे
.CPL 2025 के लिए बारबाडोस रॉयल्स का स्क्वाड : रोवमैन पॉवेल, ब्रैंडन किंग (ट्रेडेड), शेरफेन रदरफोर्ड (ट्रेडेड), क्विंटन डी कॉक, मुजीब उर रहमान, अजमतुल्लाह उमरजई, जोमेल वारिकन, कदीम एलेने, शक्केरे पैरिस, कोफी जेम्स, नईम यंग, रिवाल्डो क्लार्क, जिशान मोटारा, जोहान लेने, रेमन सिमंड्स
Tagged:
Kolkata Knight Riders rajasthan royals Gujarat Titans PUNJAB KINGS IPL 2026 caribbean premier league 2025ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर