आईपीएल के मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Auction) में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने खुद को एक मजबूत टीम के तौर पर तैयार किया है. ये टीम आईपीएल के पहले एडिशन में चैंपियन बनी थी. लेकिन, उसके बाद से इसने कभी भी विजेता बनने का स्वाद नहीं चखा.
लेकिन आईपीएल के 15वें सीजन में पूरे जोश के साथ के वापसी करने की योजना बना सकती हैं.आईपीएल की शुरूआत अप्रैल 2022 से हो सकती है. तो आइए टूर्नामेंट के शुरु होने से पहले आपको राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) टीम की फुल एनालिसिस करके बताते हैं, कि किन खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया जा सकता हैं.
राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी है दमदार
आईपीएल 2022 के 15वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के पास मैच खिताब जिताने बाले धाकड़ बल्लेबाज मौजूद हैं. जो अपने दम पर टीम की नईय्या पार लगा सकते हैं. लेकिन इस बार जो राजस्थान रॉयल्स ने टीम चुनी है, उसमें फिर से जीत दिलाने का दम दिख रहा है. इस टीम में संतुलन है. बल्लेबाजी बेजोड़ है टीम के मध्यक्रम को मजबूती देने वाले बिग हिटर भी हैं
राजस्थान रॉयल्स ने इस बाक काफी सूझबूझ के साथ खिलाड़ियों का चुनाव किया इस टीम इक से बढ़कर एक बल्लेबाज है. संजू सैमसन, जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, शिमरॉन हेटमायर और देवदत्त पडिक्कल जैसे धाकड़ बल्लेबाजों की भरमार है जो अपनी तूफानी बल्लेबाजी से टीम को एक मजबूत स्थिति में पहुंचा सकते हैं. राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम ने धाकड़ ऑलराउंडरों को किया. डैरेल मिचेल, अरुणय सिंह, रियान पराग, शुभम गढ़वाल, जेम्स नीशम जैसे ऑलराउंडर विस्फोटक बल्लेबाजी से बल्लेबाजी को गहराई दे सकते हैं।
देवदत्त पडिक्कल इस टीम के लिए फायदे का सौदा हो सकता है. ओपनिंग के लिए टीम को ज्य़ादा विकल्प खोजने पड़ेंगे. क्योंकि इन्हें पिछली सास RCB ने ओपन कराने का मौका दिया था जिस पर वो पूरी तरह खरे उतरे और पडिक्कल ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2020 में की थी. और वह इस साल आईपीएल के इमरिजंग प्लेयर ऑफ द ईयर चुने गए हैं. 2020 सीजन में इस बल्लेबाज ने 15 मैच खेले थे और 473 रन बनाए थे. इसमें पांच अर्धशतक शामिल थे. इसके बाद. पिछले सीजन में उन्होंने 14 मैचों में 411 रन बनाए थे. इस साल भी ये खिलाड़ी राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) टीम के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो सकता है.
खल सकती है मैच फिनिशर की कमी
इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को फिनिशर के ना होने का नुकसान उठाना पड़ सकता है. आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट में फिनिशर की भूमिका अहम मानी जाती है. कई बार मैच फंस जाता है, उस स्थिति से निकालने के लिए बढ़िया हिटर, जिसे हम फिनिशर कहते हैं. उसकी जरुरत होती है. लेकिन यदि ऑक्शन के बाद राजस्थान टीम पर गौर करें, तो इस टीम को आगामी सीजन में फिनिशर की कमी खल सकती है.
मेगा ऑक्शन से राजस्थान ने शिमरॉन हेटमायर और जिमी नीशम को खरीदकर अपने साथ जोड़ा है, लेकिन ये खिलाड़ी अब तक IPL में एक फिनिशर के रूप में खुद को स्टैबलिश नहीं कर पाए हैं. इस टीम के सामने ये बड़ा सवाल रहने वाला है, जो टीम के कप्तान के संजू सैमसन काफी परेशान करेगा. टीम के पास ओपनिंग के लिए यशस्वी जायसवाल और देवदत्त पडिकल हैं, लेकिन ये दोनों ही बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. इस कॉम्बिनेशन को तोड़ने के लिए खुद ओपनिंग करेंगे या फिर बटलर से ओपनिंग कराएंगे. जिसके की टीम का संतुलन बना रहे और वहीं निचले क्रम में हेटमायर और जिमी नीशम को बल्लेबाजी करने केलिए रखा जा सकता है.
ये है राजस्थान टीम का 'प्लस पॉइंट'
राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने का बॉलिंग और बल्लेबाजी में काफी संतुलन नजर आ रहा है. बाकी सब तो मैदान पर खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा. हम राजस्थान के प्लस पॉइंट इसलिए कह रहे है कि बॉलिंग में अच्छे स्पिनर और तेज गेंदबाजों की भरमार है. ये राजस्थान रॉयल्स टीम का प्लस पॉइंट है.
राजस्थान की टीम में ट्रेंट बोल्ट और प्रसिद्ध कृष्णा अपनी जोड़ी में कमाल दिखा सकते हैं, वैसे भी प्रसिद्ध कृष्णा काफी फॉर्म में हैं. इन्होंने हाल ही में वेस्टइंड़ीज के खिलाफ काफी बेहतरीन गेंदबाजी की. उम्मीद है कि इस साल भी आईपीएल में धमाल मचा सकते हैं. वहीं ट्रेंट बोल्ट भी किसी से कम नहीं. डेथ ऑवरो में ट्रेंट बोल्ट काफी किफायती साबित होते है. विरोधी टीम के बल्लेबाजों को रन बनाने नहीं देते है.
स्पिन डिपार्टमेंट की बात की जाए तो भारतीय टीम के प्रभावशाली गेंदबाज इस टीम में शामिल है. भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की जोड़ी इस टीम में शामिल हैं. ये गेंदबाज आईपीएल के फॉर्मेट में काफी कम रन देते है. वहीं युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की बात की जाए तो इन्हें विकेट टेकिंग गेंदबाज कहा जाता है. जब टीम को विकेट की दरकार होती है. तो ये गेंदबाज कप्तान की अपेक्षाओं पर खरे उतरते हैं. ऐसे में ये खिलाड़ी राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम को शिखर तक ले जा सकते हैं.
राजस्थान रॉयल्स के मालिक और कोच
Captain- संजू सैमसन
Owner - मनोज बडाले, लचलान मुर्दोच
Coach 2022 - एंड्रयू बैरी
bowling Coach – साईराज बहुतुले
batting Coach – अमोल अनिल मजूमदार
fielding Coach – दिशांत याज्ञनिक
IPL Auction 2022 में खरीदे गए खिलाड़ी
आर अश्विन (5 करोड़ रुपये)
ट्रेंट बोल्ट (8 करोड़ रुपये)
शिमरोन हेटमायर (8.5 करोड़ रुपये)
देवदत्त पडीक्कल (7.75 करोड़ रुपये)
प्रसिद्ध कृष्णा (10 करोड़ रुपये)
युजवेंद्र चहल (6.5 करोड़ रुपये)
रियान पराग (3.8 करोड़ रुपये)
केसी केरियप्पा (30 लाख रुपये)
नवदीप सैनी (2.60 करोड़ रुपये)
ओबेड मैकॉय (75 लाख रुपये)
अरुणय सिंह (20 लाख रुपये)
कुलदीप सेन (20 लाख रुपये)
करुण नायर (1.40 करोड़ रुपये)
ध्रुव जुरेल (20 लाख रुपये)
तेजस बरोका (20 लाख रुपये)
कुलदिप यादव (20 लाख रुपये)
शुभम गढ़वाल (20 लाख रुपये)
डेरिल मिशेल (75 लाख)
रासी वैन डेर डुसेन (1 करोड़)
नाथन कुल्टर नाइल (1 करोड़)
जिमी नीशम (1.50 करोड़)
ये है संभावित राजस्थान रॉयल्स प्लेइंग 11
यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन, जोस बटलर, शिमरॉन हेटमायर,जेम्स नीशम, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल