New Update
RR vs MI: संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम में साबित कर दिया है कि उन्हें इस सीजन में कोई भी टीम मात नहीं दें सकती है. बीती रात जयपुर में खेले गए आईपीएल का 38वें मुकाबले में RR की टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए मुंबई को एकरफा हार थमा दी. जशस्वी जायवाल की सेंचुरी और संदीप शर्मा के 5 विकेट के चलते राजस्थान ने मुंबई को 9 विकेट से चारो खाने चीत कर दिया. इस मैच में मिली जीत के बाद राजस्थान की टीम का खुशी का ठिकाना नहीं रहा. प्लेयर्स ने अपने फैंस का देशी अंदाज में स्वागत करते हुए स्टेडियम के चक्कर लगाए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.
RR vs MI: राजस्थान ने देसी अंदाज में किया सेलिब्रेशन
- राजस्थान रॉयल्स (RR vs MI) के साथ खेले गए आईपीएल 2024 के 38वें मुकाबले में हार्दिक पंड्या की मुंबई इंडियंस को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा.
- मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए. जिसमें तिलक वर्मा ने 65 और नेहाल वढेरा ने 49 रनों का सहयोग दिया
- वहीं इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने की टीम ने जीत की लय को बरकरार रखते हुए इस मैच को बड़ी आसानी से 9 विकेट और 9 गेंद शेष रहते हुए जीत लिया. जिसके बाद खिलाड़ियों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं. राजस्थान की टीम ने खास अंदाज में जीत को सेलिब्रेट किया.
प्लेयर्स ने जीत खुशी में स्टेडियम के लगाए चक्कार
- यह मुकाबला सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया जो राजस्थान रॉयल्स का होम ग्राउंड माना जाता है. किसी भी टीम के लिए अपने गढ़ में लोकल क्राउड के सामने जीतना काफी स्पेशल फिलिंग होती है. राजस्थान के लिए जीत इस लिए काफी खास थी कि उन्होंने इस मैच को जीत कर टॉप-4 में जगह बना ली है.
- RR 14 अंकों के साथ औपचारिक रूप से क्वालीफाई कर चुकी है. वह उनकी टीम के आगे Q लगना बाकी है. स्पेशल जीत की खुशी में राजस्थान के प्लेयर्स का खास अंदाज में सेलिब्रेशन करना तो बनता था.
- वीडियो में देखा जा सकता है कि प्लेयर्स ने एक साथ स्टेडियम के चक्कर लगाए. इसके अवाला उनके हाथ में एक बैनक भी दिखा. जिसमें राजस्थानी भाषा में स्लोगन लिखा हुआ था कि ''घणो, घणो आभार'', इस दौरान टीम मैनेजमेंट से लेकर सभी ने एक दूसरे को जीत बधाई देते हुए जमकर चीयर किया.
RR vs MI: जायसवाल का शतक तो संदीप ने झटके 5 विकेट
- इस मैच में (RR vs MI) राजस्थान की जीत के इस हीरो सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और तेज गेंदबाज संदीप शर्मा रहे. इन दोनों खिलाड़ियों ने अपने घातक प्रदर्शन से मुंबई को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया.
- यशस्वी जायसवाल ने 60 गेंदों पर नाबाद 104 रनों की मैच जीताऊई पारी खेली. वहीं दूसरी कातिलाना गेंदबाजी करते हुए संदीप शर्मा ने 5 विकेट लेकर मुंबई की कमर तोड़ दी. संदीप ने 4 ओवरों में महज 18 रन खर्च किए.
यहां देखें वीडियो...
Rajasthan Royals thanking the Jaipur crowd. 👏
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 23, 2024
- A great gesture by RR! pic.twitter.com/9rUEUlSGjo