New Update
Rajasthan Royals: आईपीएल 2024 शुरू होने से पहले कई विदेशी खिलाड़ियों ने लीग से हटने फैसला किया था. ये सिलसिला अभी भी जारी है. कोई चोट की वजह से इस टूर्नामेंट से बाहर हो रहा है, तो कोई अपना नाम वापस लेकर सुर्खियों में हैं. इसी लिस्ट में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के ऑलराउंडर का नाम भी शामिल है, जिसने आईपीएल 2024 शुरू होने से 24 घंटे पहले अपना नाम इस टूर्नामेंट से वापस लेकर हंगामा मचा दिया था. लेकिन इसके पीछे की वजह क्या थी, इसे लेकर अब खुद स्पिनर ने खुलासा किया है.
Rajasthan Royals के गेंदबाज ने बताया नाम वापस लेने की वजह
- ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर और राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल में खेलने वाले एडम जम्पा (Adam Zampa) ने इस सीजन में नहीं खेलने पर बड़ी प्रतिक्रिया दी है.
- बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में चर्चा थी कि जम्पा वर्कलोड के कारण इस सीजन में नहीं खेलेंगे.
- अब खुद ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर ने इस बात पर सहमति जताई है.
- उन्होंने बताया कि साल 2023 उनके लिए काफी थका देने वाला रहा था और उनमें ज्यादा एनर्जी नहीं बची थी.
- वह टी20 विश्व कप के लिए खुद को तरोताजा रखना चाहते थे और इसीलिए उन्होंने आईपीएल में नहीं खेलने का फैसला किया.
आईपीएल नहीं खेलने की कई वजह है- ज़म्पा
- राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के स्पिनर एडम जम्पा (Adam Zampa) ने आईपीएल 2024 से 24 घंटे पहले नाम वापस लेने पर खुलासा करते हुए कहा, "ऐसे कई कारण हैं जिनकी वजह से मैं इस साल आईपीएल नहीं खेल सका. सबसे बड़ी वजह ये है कि इसी साल टी20 वर्ल्ड कप होना है और साल 2023 से ही मैं काफी थकान महसूस कर रहा था. मैंने पिछले साल पूरा आईपीएल खेला.
- इसके बाद वह विश्व कप के लिए तीन महीने तक भारत में रहे. मैं इस बार भी आईपीएल में खेलना चाहता था और मेरी पूरी इच्छा थी कि मैं टीम के लिए खेलूं."
- एडम जम्पा (Adam Zampa) ने आगे बात करते हुए यह भी बताया कि, "मुझे लगा कि मैं राजस्थान रॉयल्स के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ नहीं दे पाऊंगा और वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए आईपीएल से हटना सही लगा.
- मुझे अपने शरीर और मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देना था, जब मैं ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहा था, उस समय भारत में 9 सप्ताह बिताना मेरे लिए आसान नहीं था."
आरआर ने एडम जम्पा की जगह इस खिलाड़ी को किया टीम में शामिल
- गौरतलब है कि राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने एडम जम्पा (Adam Zampa) की जगह मुंबई से आने वाले तनुश कोटियन को टीम में शामिल किया है.
- उन्हें 20 लाख रुपये के बेस प्राइस के साथ राजस्थान रॉयल्स के खेमे का हिस्सा बनाया गया है.
- इसके अलावा अगर जम्पा के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 11 मैचों में 7 की इकॉनमी और 17 की औसत से कुल 21 विकेट लिए हैं.
- इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 19 रन देकर 6 विकेट लेना रहा.
ये भी पढ़ें : IPL 2024 के बीच आई बुरी खबर, चोटिल होकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर हुआ ये स्टार गेंदबाज, बोर्ड की बढ़ी टेंशन