RR vs CSK: धोनी ने ऋतुराज की मेहनत पर फेरा पानी, रियान पराग के ये दांव भी कर गया काम, राजस्थान ने CSK को 6 रनों से दी मात
Published - 30 Mar 2025, 06:05 PM

Table of Contents
रविवार को खेले गए आईपीएल 2025 (IPL 2025) के दूसरे डबल हेडर मैच की शाम चेन्नई सुपर किंग्स की भिड़ंत राजस्थान रॉयल्स (RR vs CSK) से हुई, जिसका गवाह गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम बना। टॉस जीतकर ऋतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad) ने पहले बल्लेबाजी के लिए राजस्थान को न्योता दिया। नीतीश राणा के अर्धशतक के बूते टीम ने 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए। जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स ने 176 रन का स्कोर हासिल किया और मैच (RR vs CSK) में छह रन से हार झेली।
नीतीश राणा ने खेली तूफ़ानी पारी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी राजस्थान रॉयल्स ने पारी की तीसरी गेंद पर ही सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का विकेट खो दिया, जिसके बाद उसके विकेटों का पतन शुरू हो गया। खलील अहमद ने उन्हें एक रन के निजी स्कोर पर पवेलीयन का रास्ता दिखाया। इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए नीतीश राणा ने मोर्चा संभाला और तेजतर्रार पारी खेलकर आरआर को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में योगदान दिया। इस दौरान उनकी संजू सैमसन के साथ दूसरे विकेट के लिए 82 रनों की अर्धशतकीय साझेदारी हुई।
राजस्थान रॉयल्स ने बनाए 182 रन
नीतीश राणा (Nitish Rana) ने 225 की स्ट्राइक रेट से 36 गेंदों में 81 रन बनाए, जिसमें दस चौके और पांच छक्के शामिल हैं। संजू सैमसन ने 20 रन, रियान पराग ने 37 रन और शिमरोन हेटमायर ने 19 रन की पारी खेली। इन चारों के अलावा कोई भी बल्लेबाज दस रन का आंकड़ा तक नहीं छू सका। इस प्रदर्शन के चलते राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 183 रन का लक्ष्य निर्धारित किया। चेन्नई सुपर किंग्स की ओर खलील अहमद, नूर अहमद और मथीशा पथिराना ने दो-दो विकेट झटकी। जबकि रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने एक-एक सफलता हासिल की।
ऋतुराज गायकवाड ने जड़ा अर्धशतक
जवाबी पारी में चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत ही झटके के साथ हुई। बिना खाता खोले ही टीम ने अपने सलामी बल्लेबाज रचीन रवींद्र का विकेट खो दिया। इसके बाद सीएसके नियमित अंतराल पर अपनी विकेट गंवाती रही। राहुल त्रिपाठी 23 रन, शिवम दुबे 18 रन और विजय शंकर 9 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि, कप्तान ऋतुराज गायकवाड ने एक छोर पर पारी को संभाले रखा और 63 रन बनाए। लेकिन 15.5 ओवर में उनके आउट हो जाने के बाद सीएसके की पारी फिर लड़खड़ा गई। पूर्व कप्तान एमएस धोनी भी 11 गेंदों पर सिर्फ 16 रन ही बना सके। राजस्थान रॉयल्स की ओर से वानिंदु हसरंगा ने कातिलाना गेंदबाजी कर बल्लेबाजों के लिए रन बनाना मुश्किल कर दिया। चार ओवर में उनके हाथ चार बड़ी विकेट लगी।
रियान पराग का दांव: रियान पराग ने शानदार कप्तानी का मुजायरा करते हुए 18वां ओवर महीश तीक्ष्णा को दिया। जिसमें उन्होंने सिर्फ 6 रन दिए, यही मैच का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। क्योंकि इसके बाद 2 ओवर में 39 रन शेष रह गए थे।
यह भी पढ़ें: "राणा जी CSK को माफ करना", नीतीश राणा ने 36 गेंदों में ठोके 81 रन, सोशल मीडिया पर कट गया बवाल
यह भी पढ़ें: "तो मत ही खेलो", LIVE मैच में एमएस धोनी की इस हरकत पर भड़के हरभजन सिंह, संन्यास लेने की दे डाली सलाह
Tagged:
Ruturaj Gaikwad nitish rana IPL 2025 RR vs CSK