"तो मत ही खेलो", LIVE मैच में एमएस धोनी की इस हरकत पर भड़के हरभजन सिंह, संन्यास लेने की दे डाली सलाह
Published - 30 Mar 2025, 04:23 PM

Table of Contents
MS Dhoni: रविवार (30 मार्च) को इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 11वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की हरकत पर काफी नाखुश दिखे और उन्होंने धोनी को संन्यास लेने तक की सलाह दे डाली। दरअसल, भज्जी इससे पिछले वाले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ धोनी के नंबर 9 पर बल्लेबाजी करने के फैसले से बिल्कुल भी खुश नहीं थे, जिसके बाद उन्होंने लाइव मैच के दौरान ही धोनी को जमकर खरी-खोटी सुनाना शुरू कर दिया।
तो मत ही खेलो- हरभजन सिंह
चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच से पहले स्टार स्पोर्ट्स पर हरभजन सिंह ने दोनों टीमों को लेकर खुलकर बात की। इस दौरान एंकर ने धोनी (MS Dhoni) के बैटिंग ऑर्डर को लेकर भज्जी से सवाल किया, जिसपर उन्होंने कहा कि
''यह बिल्कुल भी स्वीकार नहीं किया जा सकता है धोनी के होते हुए आर. अश्विन पहले बल्लेबाजी करने आ रहे हैं। उनको बल्लेबाजी करने के लिए ऊपर आना चाहिए। चेन्नई की टीम को उनकी बहुत जरूरत है। अगर वह बल्लेबाजी क्रम में ऊपर आते हैं तो सीएसके बड़ा स्कोर खड़ा करने में सक्षम होगी। भज्जी ने आगे कहा कि हारी हुई बाजी को कोई भी याद नहीं रखता है, जब टीम को आपकी सबसे अधिक जरूरत हो तब आप बल्लेबाजी के लिए आइए। अगर आपके घुटने में परेशानी है तो आप मत खेलें, या फिर मैदान पर उतरकर फिर पीछे न हटें। यह आपके रुतबे को बिल्कुल भी शोभा नहीं देता है।''
क्यों बढ़ा बवाल?
43 वर्षींय एमएस धोनी के बल्लेबाजी क्रम पर लगातार सवाल उठते रहे हैं, लेकिन इसको हवा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 50 रन से हार के बाद मिली। दरअसल, आरसीबी के खिलाफ 12वें ओवर की पांचवीं गेंद पर शिवम दुबे आउट हो जाते हैं, जिसके बाद एमएस धोनी (MS Dhoni) को बल्लेबाजी के लिए आना था। मगर उनसे पहले आर. अश्विन को आता देख सभी हैरान रह गए। जब अश्विन क्रीज पर आए, तब चेन्नई को जीत के लिए 43 गेंदों पर 117 रनों की दरकार थी। अगर यहां अश्विन के स्थान पर धोनी आते तो शायद मैच का परिणाम कुछ अलग हो सकता है क्योंकि अश्विन ने आउट होने से पहले 8 गेंदों पर सिर्फ 11 रन बनाए थे। मगर जब धोनी (MS Dhoni) आए तब टीम को जीत के लिए 28 गेंदों पर 98 रन चाहिए थे। यहीं से सारा विवाद खड़ा हुआ। बता दें कि धोनी ने उस मैच में कुल 16 गेंदें खेली थीं, जिसमें उन्होंने तीन चौके और दो छक्कों की सहायता से 30 रन बनाए थे।
राजस्थान के खिलाफ कहां करेंगे बल्लेबाजी?
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ एमएस धोनी (MS Dhoni) 9वें स्थान पर बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर आए थे, जबकि उनसे पहले रवींद्र जडेजा और आर. अश्विन को बल्लेबाजी का मौका दिया गया था दो काफी हैरानी वाला फैसला था। हालांकि, धोनी को नंबर 9 पर बल्लेबाजी के लिए उतारने का फैसला खुद धोनी का था या फिर कप्तान/ टीम प्रबंधन का यह साफ नहीं हो सका, लेकिन देखना दिलचस्प होगा कि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अगर धोनी (MS Dhoni) की बल्लेबाजी आती है तो वह किस स्थान पर उतरेंगे, क्योंकि बरसापारा स्टेडियम में फैंस अपने चहेते धोनी को बल्लेबाजी करता देखना चाहते हैं।
ये भी पढ़ें- RR vs CSK: टॉस जीतकर चेन्नई ने चुनी गेंदबाजी, इन दो खूंखार खिलाड़ियों का कटा पत्ता
ये भी पढ़ें- 1 मैच के हीरो, 2 मैच में निकले जीरो, शुरू हुए इस खूंखार खिलाड़ी के बुरे दिन, IPL 2025 में खुल गई सारी पोल
Tagged:
MS Dhoni harbhajan singh IPL 2025