U-19 WC 2022 फाइनल में राज बावा ने रचा इतिहास, बने ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी, Kapil Dev की एलीट लिस्ट में जुड़ा नाम

Published - 06 Feb 2022, 05:19 AM

U-19 WC: ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट दादा के नक्शे कदम पर चला पोता, युवराज सिंह से है ये खास कनेक्शन

U-19 WC:चंडीगढ़ के रहने वाले राज बावा ने कल इंग्लैंड के साथ हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल में भारत को जीत दिलाने में बहुत अहम भूमिका निभा है। U-19 WC फाइनल में बावा ने अपनी गेंदबाज़ी से भारत को खिताबी जीत दिलाई। सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में भारत ने इंग्लैंड को चार विकेट से हराया है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल मैच में 31 रन देकर 5 विकेट के झटक लिए। जिसके चलते टीम इंग्लैंड 189 रन में ही ढेर हो गई। राज बावा को मैन ऑफ द मैच भी चुना गया है।

U-19 WC: एक नया रिकार्ड किया कायम

U-19 WC
Courtesy: Google image

एशिया कप समेत कई टूर्नामेंट्स में भी अपने बेहतरीन प्रदर्शन दिखा कर सब के चहीते राज बावा ने एंटीगुआ में हुए U-19 WC फाइनल में शिखर धवन का भी रिकार्ड तोड़ दिया है। 19 साल के इस युवा आलराउंडर ने U-19 WC में बल्लेबाज़ शिखर धवन का वर्ष 2004 का सबसे ज्यादा रनों का रिकार्ड तोड़ अपना नया रिकार्ड कायम किया है।

U-19 WC के फाइनल में भारत को 5 विकेट दिलाने वाले बावा भारत के पहले एवं दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। बावा से पहले कोई भी भारतीय U-19 WC फाइनल के एक ही मैच में इतने विकेट नहीं ले पाया। ICC ईवेंट के एक ही मैच में 150 से ज्यादा रन बनाने और एक ही मैच में 5 विकेट के झटके देने वाला यह खिलाड़ी, पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव के बराबर आ गए हैं। कपिल ने भी 1983 वर्ल्ड कप में अपना यह कमाल दिखाया था।

कोच स्वरूप पिता की सलाह आई राज अंगद के काम

U-19 WC

आपको बता दें कि, राज अंगद बावा के पिता उनके कोच भी हैं। इंग्लैंड के साथ फाइनल मैच खेलने से पूर्व उनके पिता ने उन्हें कुछ टिप्स दिए थे, जो टिप्स बावा के बखूबी काम आए। बावा के पिता ने उन्हें फाइनल मैच का प्रेशर न लेने को कहा था। इस मैच को सिर्फ एक मैच की तरह ही लें। आप सीढ़ियां चढ़ रहे हैं और इस मैच को भी एक और सीढ़ी समझना है। इससे कुछ सीख कर आगे बढ़ना है। इन्हीं टिप्स की बदौलत बावा इतना बेहतरीन प्रदर्शन कर पाए।

अंगद की जर्सी का नंबर 12 है। वह 12 नंबर को अपना लकी नंबर मानते हैं। उनके आदर्श युवराज सिंह की जर्सी का भी नंबर 12 ही था। अंगद और उनके दादाजी की जन्म तिथि भी 12 ही है। ऐसे में 12 नंबर उनके लिए बहुत लकी साबित हुआ है। U-19 WC में युगांडा के खिलाफ 22 जनवरी को हुए मैच में राज ने 162 रनों की नाबाद पारी खेली थी। इससे पहले 19 जनवरी को उन्होंने ऑयरलैंड के खिलाफ 42 रनों का योगदान दिया था। वहीं इस वर्ल्ड कप में अपने पहले ही मैच में साउथ अफ्रीका की टीम को 47 रन देकर 4 विकेट हासिल की थी। पिछले वर्ष उन्होंने एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ 43 रन बनाए थे।

Tagged:

team india ICC U-19 WC kapil dev Raj Bawa
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.