kaushal Tambe

U19 CWC Final: इंडियन अंडर-19 टीम के खिलाड़ी कौशल तांबे (Kaushal Tambe) ने अजीबो गरीब तरीके से एक कैच लपक कर महफिल लूट ली है। वेस्ट इंडीज में खेले जा रहे अंडर-19 वर्ल्डकप (U19 CWC) के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड टीम के कप्तान टॉम प्रेस्ट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। एंटीगा के सर विवियन रिचर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम में ये महामुकाबला खेला जा रहा है। इंग्लैंड की पारी के 43वें ओवर में कौशल (Kaushal Tambe) ने अपने कैच से इंग्लैंड की उम्मीदों को अपने कंधे पर ढोए चले जा रहे जेम्स रियू की 95 रनों की पारी का अंत किया।

Kaushal Tambe ने ऐसे लपकी गेंद

इंग्लैंड की पारी के 43वें ओवर में राज बावा गेंदबाजी करने आए थे। इस ओवर की पहली गेंद पर ही शतक के करीब पहुंच चुके जेम्स रियू 95 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे। राज बावा की लेंथ गेंद को जेम्स ने डीप स्क्वेर लेग में हवा में खेल दिया। उस पोजीशन में खड़े कौशल तांबे (Kaushal Tambe) गेंद को लपकने की तरफ भागे और आसान स दिखने वाला कैच कौशल के हाथ से छटक गया।

लेकिन कौशल (Kaushal Tambe) ने हार नहीं मानी और गेंद के साथ कलाबाजी खाते हुए मैदान पर गिरते हुए आखिरकार गेंद को एक हाथ से लपक लिया। कौशल के इस अजीबो-गरीब गेंद को लपकने के अंदाज को देखकर सभी फील्डर हसने लगे। कौशल तांबे (Kaushal Tambe) द्वारा किया गया ये कैच बेहद महत्वपूर्ण था, क्योंकि जेम्स रियू उस समय 95 रनों पर खेल रहे थे। उनके और जेम्स सेल्स के बीच 93 रनों की साझेदारी होने के कारण इंग्लैंड सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाया है।

भारत को पांचवी बार U19 CWC ट्रॉफी जीतने के लिए बनाने हैं 190 रन

U19 CWC Final

इंग्लैंड के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजी के आगे पूरी तरह से लाचार नजर आए है। सिर्फ 189 रनों के स्कोर पर पूरी इंग्लैंड टीम सिमट कर रह गई है। अब इंडियन टीम को पांचवी बार अंडर-19 वर्ल्डकप अपने नाम करने के लिए 190 रनों की दरकार है। भारत की तरफ से राज बावा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 9.5 ओवर में 5 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा रवि कुमार ने 4 विकेट हासिल करके इंग्लैंड की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी थी। अगर इंडियन अंडर-19 टीम इस मैच को जीत जाती है तो भारत पांचवी बार U19 CWC ट्रॉफी को अपने नाम कर लेगा।