आईपीएल 2020 में नहीं खेले सुरेश रैना अब आयेंगे इस हिट टीवी शो में नजर, पत्नी भी होंगी उनके साथ
Published - 06 Nov 2021, 09:25 AM

Table of Contents
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना आईपीएल के मौजूदा सीजन चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा नहीं थे। सुरेश रैना आईपीएल के शुरू होने से पहले ही निजी कारणों का हवाला देते हुए वापस स्वदेश लौट आए थे। सुरेश रैना के टीम से बाहर होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स इस साल काफी खराब प्रदर्शन की। सुरेश रैना आईपीएल के दौरान तो नजर नहीं आए लेकिन अब सुरेश रैना कपिल शर्मा शो में नजर आएंगे।
कपिल शर्मा शो में नजर आएंगे सुरेश रैना
सुरेश रैना ने अपने फेसबुक पेज पर 3 पिक्चर शेयर किया, जिसमें वह कपिल शर्मा शो के सेट पर नजर आ रहे हैं। सुरेश रैना ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा-
"यह काफी अच्छा शो है और कपिल शर्मा बहुत अच्छे होस्ट और उनकी टीम काफी बेहतरीन है इस सभी के लिए धन्यवाद"
रैना के पोस्ट पर फैंस खूब प्रतिक्रिया दे रहें है, रैना का यह एपिसोड आने वाले हप्ते में प्रसारित हो सकता है, उम्मीद है की इस एपिसोड में रैना से चेन्नई सुपर किंग्स के बारे में भी सवाल पूछा जाएगा।
घर जाने के बाद चेन्नई का हर मैच देखते थे रैना
चेन्नई छोड़कर घर आने के बाद सुरेश रैना चेन्नई सुपर किंग्स का हर मैच देखते थे, और हर मैच के बाद अपनी प्रतिक्रिया देते थे, चेन्नई के हार के बाद जब भी रैना ट्वीट करते थे, तो लोग रैना से यही बोलते थे की अगर रैना चेन्नई में होते तो शायद टीम का प्रदर्शन इतना खराब नहीं होता। रैना के अनुपस्थिति में चेन्नई सुपर किंग्स ने इस साल खराब प्रदर्शन किया।
चेन्नई इस साल 12 मैच खेल चुकी है लेकिन टीम को सिर्फ 4 मैच में जीत मिली, जिसमें 8 मैच में टीम को हार झेलनी पड़ी। आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब चेन्नई प्लेऑफ़ में नहीं पहुच सकी। लोगों को उम्मीद थी की अगर रैना होते तो शायद ऐसा नहीं होता।
रैना और हरभजन लौट आए स्वदेश
आईपीएल से सुरेश रैना के अलावा हरभजन सिंह ने भी अपना नाम वापस ले लिया था, रैना के नाम वापस लेने की वजह यह थी की पंजाब में उनके परिवार वालों की हत्या की भी कर दी गई थी। वहीं हरभजन सिंह ने इसकि वजह का जिक्र नहीं किया था, उन्होंने निजी कारण बताया।
Tagged:
चेन्नई सुपर किंग्स सुरेश रैना