Yuvraj Singh: भारत में इन दिनों रणजी ट्रॉफी 2024 का सत्र खेला जा रहा है. वहीं रणजी ट्रॉफी 2024 के ग्रुप डी में रेलवे और सौराष्ट्र का आमना सामना हुआ. इस मुकाबले को रेलवे की टीम ने 37 रनों से जीत लिया. प्रथम सिंह की कप्तानी में रेलवे की यह टूर्नामेंट में तीसरी जीत है. टीम की इस जीत में ऑल राउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने अहम भूमिका निभाई. उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की.
Yuvraj Singh ने रणजी ट्रॉफी में ठोका अर्धशतक
राजकोट में खेले गए खेले गए मुकाबले में रेलवे की टीम ने सौराष्ट्र को हराकर 37 रनों से इस मुकाबले को जीत लिया. रेलवे की इस टूर्नामेंट में यह तीसरी जीत है. जबकि सौराष्ट्र को रणजी ट्रॉफी 2024 में लगातार दूसरी हार का सामना कर पड़ा है.
रेलवे को मिली इस जीत में जूनियर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) का पहली पारी में जलवा देखने को मिला. युवराज ने पहली पारी में 99 गेंदों का सामना किया. जिसमें उनके बले 67 रनों की शानदार पारी देखने को मिली. इस दौरान युवराज ने 12 चौके और 1 थक्का भी लगाया. लेकिन, दूसरी पारी वह अपना खाता भी नहीं खोल सके.
Railways vs Saurashtra: मैच का लेखा-जोखा
रेलवे के कप्तान प्रथम सिंह ने ट्रॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का सामना किया. रेलवे ने पहले बैटिंग करते हुए 234 रन बनाए. जिसमें सर्वाधिक विवेक सिंह ने 65 रनों की पारी खेली. वहीं जवाब में पहली पारी में बैटिंग करने आए सौराष्ट्र की टीम 196 रनों पर सिमेट गई.
रेलवे ने पहली पारी में 38 रनों की बढ़त ली. दूसरी पारी में रेलवे ने 141 रन बनाए. दूसरी पारी में सौराष्ट्र को जीते लिए 179 रनों का लक्ष्य दिया. लेकन, सौराष्ट्र की टीम अयान चौधरी और करण शर्मा की घातक गेंदबाजी के सामने 142 रनों पर ही ढेर हो गई और रेलवे ने इस मैच करीबी मुकाबले को 37 रनों से जीत लिया.
अयान चौधरी और करण शर्मा ने झटके 15 विकेट
रेलवे की जीत में स्पिनर गेंदबाज अयान चौधरी और करण शर्मा की फिरकी का जलवा देखने को मिला. दूसरी पारी में अयान चौधरी ने 12 ओवर्स गेंदबाजी की. जिसमें 43 रन देकर 5 बड़े विकेट अपने नाम किए. जबकि करण शर्मा ने अपनी गुगली का जादू दिखाते हुए विकेटों का चौका लगाया. जबकि कर्ण शर्मा ने पहली पारी में भी 4 विकेट लिए थे तो वहीं अयान 2 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाने में सफल रहे.