New Update
Virat Kohli: भारतीय टीम में हर साल कई खिलाड़ी उभर कर सामने आते हैं. हालांकि सभी खिलाड़ी भारत के लिए कई सालों तक लंबा नहीं खेलते हैं. कुछ खिलाड़ी चंद मैच खेलने के बाद टीम इंडिया में दुबारा अपनी जगह बनाने में नाकाम रहते हैं. ऐसे कई उदाहरण आपको मिल जाएंगे. इस लेख में हम बात करने जा रहे हैं एक ऐसे ही खिलाड़ी की, जिसे भारत का अगला विराट कोहली बताया जा रहा था. लेकिन ये खिलाड़ी टीम इंडिया से केवल 5 मैच खेलकर गायब हो गया.
माना जा रहा था अगला Virat Kohli
- मौजूदा समय में विराट कोहली (Virat Kohli) भारत के ही नहीं बल्कि विश्व में कई खिलाड़ियों के रोल मॉडल है. आज भारत में लगभग खिलाड़ी उनकी तरह बल्लेबाज़ी करना चाहता है.
- राहुल त्रिपाठी को भी भारत का अगला विराट कोहली बताया जा रहा था. लेकिन उन्होंने भारत के लिए केवल 5 मैच खेला. इस दौरान वे खासा कमाल नहीं कर सके.
- उन्हें पहली बार साल 2023 में श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज़ में मौका मिला. लेकिन वो खासा कमाल नहीं कर सके. इसके बाद उन्हें न्यूज़ीलैंड के खिलाफ भी टी-20 सीरीज़ में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला. लेकिन वो कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके.
ऐसा रहा है भारत के लिए प्रदर्शन
- श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में राहुल त्रिपाठी ने 2 मैच में केवल 40 रन बनाए थे. इसके अलावा न्यूज़ीलैंड के खिलाफ भी 3 मैच में उन्होंने 57 रन बनाए थे. जिसमें एक गोल्डेन डक शामिल था.
- न्यूज़ीलैंड के बाद भारतीय टीम कई टी-20 सीरीज़ खेली. लेकिन राहुल को नज़रअंदाज़ कर दिया गया. मौजूदा समय में भी उन्हें टीम इंडिया में मौका मिलने की कोई भी संभावना नजर नहीं आ रही है.
आईपीएल 2024 में औसतन रहा प्रदर्शन
- आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए राहुल त्रिपाठी ने निराश प्रदर्शन किया. उन्हें 6 मुकाबले खेलने का मौका मिला.
- इस दौरान उन्होंने केवल 1 अर्धशतक अपने नाम किया. उन्होंने 27.50 की औसत के साथ 165 रन बनाए थे. वहीं भारत के लिए उन्होंने 5 मैच में 19.40 की औसत के साथ 97 रनों को अपने नाम किया है.
ये भी पढ़ें: आखिर मुझसे क्या गलती हुई, 3 मैच और 63 का औसत, 23 साल के इस खिलाड़ी ने किया साबित, फिर भी गौतम गंभीर कर रहे नाइंसाफी