New Update
Rahul Tripathi: आईपीएल 2024 का क्वालीफायर-2 सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स ( SRH vs RR) के बीच खेला गया. कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले SRH को बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया. इस मुकाबले में हैदराबाद को शुरूआत कोई खास नहीं मिली. सलामी बल्लेबाजी ट्रेंड बोल्ड के पहले ही ओवर में आखिरी गेंद पर आउट हो गए. उसके बाद राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) बैटिंग के लिए आए. जिन्होंने एक ही अलग अंदाज में अद्भुत शॉट्स खेले. त्रिपाठी के द्वारा लगाए सिक्स को देखने के बाद आपको 360 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की याद आ जाएगी.
Rahul Tripathi ने सूर्या के अंदाज में लगाया Six
- हैदराबाद ने शुरूआत में राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) को 2 मैच खिलाकर बेंच पर बैठा दिया. जिसमें वह 20,11 रन की पारी खेल सके. कप्तान पैट कमिंस ने उन पर आखिरी अहम मुकाबलों में विश्वास दिखाया.
- त्रिपाठी भी कप्तान की उम्मीदों पर खरा उतरे. उन्होंने KKR के खिलाफ क्वालीफायर-1 में 55 रनों की पारी खेली. वहीं क्वालीफायर-2 में राजस्थान के खिलाफ आक्रामक अंदाज में नजर आए.
- उन्होंने इस मुकाबले में निडर होकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. उन्होंने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट के ओवरे में पिक अप शॉट लगाया गया, बल्ले के बिल्कुल बीच में लगी गेंद और गेंद को साधी सीमा रेखा के बाहर जाना पड़ा.
246 के स्ट्राइक रेट से कूटे रन
- विस्फोटक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के आउट होने के बाद राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) ने SRH की पारी को धीमा नहीं होने दिया. उन्होंने आते ही ताबड़तोड़ तरीके रन बनाना जारी रखा. त्रिपाठी ने राजस्थान के खिलाफ कुल 15 गेंदों का सामना किया. जिसमें उन्होंनने 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से 37 रन ठोक दिए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 246 से ऊपर का रहा.
ट्रेंट बोल्ट ने राहुल त्रिपाठी की पारी को लगाया विराम
- त्रिपाठी (Rahul Tripathi) इस मुकाबले में अच्छी बल्लेबाजी करते दिख रहे थे. उन्होंने हर गेंदबाज पर जमकर प्रहार किए. लेकिन, लेकिन. ट्रेंट बोल्ट ने गेंदबाजी में अपना पूरा अनुभव झोंक दिया. उन्होंने गति में परिवर्तन किया. 103 की गति से शॉर्ट पिच गेंद त्रिपाठी अपर कट मारने का प्रयास कर रहे थे. लेकिन, गेंद सीधे शॉर्ट थर्डमैन के फ़ील्डर के पास गई , अगर इस गेंद को छोड़ देते तो वाइड दिया जाता लेकिन जोश में होश गंवाया गया. बोल्ट को उनके रूप में दूसरी सफलता मिली.
यहां देखे VIDEO
This shot is not at all bowler friendly 🫨#TATAIPL #IPLonJioCinema #TATAIPLPlayoffs #SRHvRR #RahulTripathi #IPLinTelugu pic.twitter.com/LyTRPHi645
— JioCinema (@JioCinema) May 24, 2024