Rahul Tewatia: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2022 के लीग स्टेज का 43वां मुकाबला मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में 30 अप्रैल को खेला गया. जिसमें गुजरात टाइटंस ने 6 विकेट से आरसीबी को मात दी. आरसीबी ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए टाइटंस को 171 रनों का लक्ष्य दिया. जिसको गुजरात ने 19.3 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर चेज़ कर लिया. वहीं इस मैच में गुजरात टाइटंस के हीरो रहे राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia), जिन्होंने शानदार बल्लेबाज़ी कर टीम को मैच जितवाया. जिसके चलते उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच का खिताब भी मिला.
Rahul Tewatia इस तरह करते हैं टारगेट का पीछा
आपको बता दें कि राहुल तेवतिया ने आरसीबी के खिलाफ तूफानी पारी खेली और टीम के लिए महत्वपूर्ण रन बनाए. उन्होंने महज़ 25 गेंदों पर 43 रन की आक्रामक पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 2 शानदार छक्के भी शामिल थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 170 से उपर का था. तेवतिया ने प्लेयर ऑफ़ द मैच बनने के बाद खुलासा किया कि आखिर लक्ष्य का पीछा करते हुए उनकी क्या प्लानिंग रहती है. राहुल (Rahul Tewatia) ने कहा,
"मैं यह नहीं कह सकता कि मैं चेज़ करते समय शांत रहता हूं, लेकिन बहुत सी चीजें दिमाग में चल रही होती हैं, जैसे कि पारी को कैसे आगे बढ़ाया जाए, किस गेंदबाज को टारगेट करना है और किस एरिया में हिट करना है. मैं फिर कोशिश करता हूं और अपने प्लान को फॉलो करता हूं. डेथ ओवर्स में आपको कुछ प्री प्लेन्ड शॉट्स खेलने होते हैं, लेकिन मैं निश्चित रूप से मैदान में फील्डर्स को देखता हूं और फिर गेंद को हिट करने से पहले गेंद पर नज़र रखता हूं. इसलिए, अगर गेंद ऑफ़साइड के बाहर होती है , तो मैं ऑफ-साइड पर जाने की कोशिश करता हूं, अगर गेंद स्टंप्स पर होती है, तो मैं लेग-साइड की तरफ शॉट खेलता हूं."
टूर्नामेंट के दौरान किया है बल्लेबाज़ी में सुधार
राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) ने पोस्ट मैच इंटरव्यू में इस बात का भी ज़िक्र किया कि आईपीएल के 15वें संस्करण के दौरान उनकी बल्लेबाज़ी में भी सुधार आया है. उन्होंने अपने ऑफ़ साइड के गेम को इम्प्रूव किया है. तेवतिया ने कहा,
"मैंने आईपीएल 2022 के दौरान अपने ऑफ-साइड के गेम में सुधार किया है, गेंदबाजों ने मेरे खिलाफ फील्डर्स को ऑफ-साइड में रखने की योजना बनाई थी, ऐसे में मुझे पता था कि मैं गैप्स में शॉट खेल सकता हूं, मैं बाउंड्रीज़ तलाश सकता हूं, मैदान के दोनों तरफ खेल सकता हूं। आपको मैच फिनिश करने होंगे, टारगेट की परवाह नहीं करनी चाहिए.आईपीएल 2022 में वास्तव में पिच काफीअच्छी हैं, आप अंतिम 5 ओवरों में 60 रन का भी पीछा कर सकते हैं."
डेविड मिलर के साथ है खास बॉन्डिंग
आईपीएल 2022 में राहुल तेवतिया और दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर ने एक साथ कई बार बल्लेबाज़ी की है और टीम के लिए मैच भी फिनिश किया है. दोनों के बीच में एक खास बॉन्डिंग है. आरसीबी के खिलाफ भी दोनों बल्लेबाज़ों ने मिलकर गुजरात के लिए मैच फिनिश किया था. ऐसे में राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) ने मिलर के साथ अपनी बॉन्डिंग को लेकर कहा,
"मैंने उनके (मिलर) साथ बहुत समय बिताया है, हमने एक सीज़न पंजाब किंग्स में एक साथ बिताया है, आरआर में भी 2 सीज़न हम दोनों एक साथ थे, इसलिए हमारी अच्छी बॉन्डिंग है, हम नेट्स में भी गेम फिनिश करने की बात करते हैं। मुझे खुद पर विश्वास है कि जब तक मैं पिच पर हूं, मैं गेम फिनिश कर कर सकता हूं."