हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya)ने साल 2016 में भारत के लिए पहली बार प्रतिनिधत्व किया था और तब से वे भारतीय क्रिकेट टीम का अहम हिस्सा हैं. साल 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने आखिरी टेस्ट मैच खेलने का फैसला किया. इसके बाद वे वनडे और टी-20 प्रारूप में भाग लेते हैं. पंड्या की गैरमौजूदगी में कई खिलाड़ी को भारतीय टीम में जगह दिया गया है.
लेकिन कोई भी खिलाड़ी पंड्या जितना प्रभावित नहीं कर सका है. इस लेख में हम बात करने जा रहे हैं 5 ऐसे ऑलराउंडर के बारे में, जिन्हें हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya)की वजह से भारतीय टीम में मौका नहीं मिल रहा है. ये खिलाड़ी लगातार घरेलू टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं.
अभिषेक शर्मा
पंजाब के बांए हाथ के युवा खिलाड़ी अभिषेक शर्मा का लिस्ट में पहला नाम आता है. उन्होंने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023-24 में कमाल की बल्लेबाज़ी कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया था. अभिषेक ने इस टूर्नामेंट में 48.5 की औसत के साथ 485 रनों को अपने नाम किया था, जिसमें 2 शतक के अलावा 3 अर्धशतक शामिल हैं.
इसके अलावा उन्होंने गेंदबाज़ी में भी खासा प्रभावित किया था. उन्होंने रणजी ट्रॉफी 2023-24 में भी कर्णाटक के खिलाफ 91 रनों की पारी खेली थी, जबकि तमिलनाडु के खिलाफ 2 विकेट भी हासिल किया था. लगातार अच्छे प्रदर्शन के बाद भी उन्हें टीम इंडिया में मौका नहीं मिल पा रहा है.
रियान पराग
असम के युवा ऑलराउंडर ने इस सीज़न रणजी ट्रॉफी 2023-24 में रनों का अंबार लगा दिया. वे इस प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने. इसके बावजूद उन्हें अब तक भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका नहीं दिया गया है. पराग ने 10 मैच में 85 की शानदार औसत के साथ 510 रनों को अपने नाम किया था, जिसमें 7 अर्धशतक शामिल हैं. खास बात ये है कि उन्होंने 182.79 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी करते हुए धागा खोल दिया था, लेकिन उन्हें भारतीय टीम में मौका नहीं दिया गया है. पराग को अब भी भारतीय टीम से खेलने का इंतेज़ार रहेगा.
शाहरुख खान
तमिलनाडु के धाकड़ ऑलराउंडर शाहरुख खान हर साल आईपीएल में अपना जलवा बिखेरते हैं. शाहरुख डेथ ओवर में बड़ी बड़ी हिटिंग्स के लिए जाने जाते हैं. हालांकि इसके बावजूद भी उन्हें भारतीय टीम में मौका नहीं मिल रहा है.आईपीएल 2021 से ही शाहरुख अपनी टीम के लिए संकटमोचक साबित होते हैं.
आईपीएल 2023 में भी उन्होंने 14 मैच में 22.29 की औसत के साथ 156 रनों को अपने नाम किया था. हालांकि आईपीएल 2024 में वे अब गुजरात टाइटंस की टीम के साथ नज़र आएंगे. दुबई में हुए मिनी ऑक्शन मे शाहरुख को गुजरात टाइटंस ने 9 करोड़ रुपये में अपने दल का हिस्सा बनाया था.
अर्शिन कुलकर्णी
19 वर्षीय महाराष्ट्र के ऑलराउंडर ने हाल ही में अंडर 19 विश्व कप 2024 में भाग लिया था, जहां पर उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया था. अर्शीन ने यूएसए अंडर 19 के खिलाफ विश्व कप में शानदार शतक जड़ा था और उन्होंने 108 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ 32 रन बनाए थे.
इस टूर्नामेंट में कुलकर्णी ने गेंदबाजी में भी 4 विकेट अपने नाम किया था. हालांकि हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के रहते हुए कुलकर्णी को भारतीय टीम में अपनी जगह बनाना मुश्किल होगा. उन्हें आईपीएल 2024 के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 लाख रुपये में अपने दल का हिस्सा बनाया था.
राहुल तेवतिया
साल 2014 से ही राहुल तेवतिया आईपीएल का हिस्सा हैं. लेकिन पिछले कुछ सालों में उन्होंने अपनी पहचान एक फीनिशर के रूप मे बनाई है. राहुल अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी से मैच खत्म करने के लिए जाने जाते हैं. साल 2020 और 21 में उन्होंने राजस्थान को अपनी बल्लेबाज़ी से कई मैच में जीत दिलाई थी. इसके बाद वे साल 2022 से गुजरात टाइटंस को अपनी सेवाएं देने लगे. उन्होंने आईपीएल 2023 में 17 मैच में 152.63 के स्ट्राइक रेट के साथ 87 रन बनाए थे. राहुल तेवतिया ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी 2023-24 में हरियाणा की ओर से खेलते हुए भी खासा प्रभावित किया.
उन्होंने झारखंड के खिलाफ 144 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा महाराष्ट्र के खिलाफ 64 और विदर्भ के खिलाफ 59 रनों की पारी खेली थी. वहीं गेंदबाज़ी में भी उन्होंने सर्विसेज़ के खिलाफ 4 और मणिपुर के खिलाफ दोनों ही पारियों 3-3 विकेट अपने नाम किया. इसके बावजूद भी इस खिलाड़ी को अब तक भारतीय टीम से खेलने का मौका नहीं मिला है.
ये भी पढ़ें: दीप्ति शर्मा ने UP की लाज के लिए आखिरी गेंद तक लड़ी लड़ाई, गुजरात ने 20वें ओवर के रोमांच में 8 रनों से हार थमाई
ये भी पढ़ें: हार्दिक ने मारी मुंबई इंडियंस के कैंप में एंट्री, कोच ने नारियल फोड़ा, तो कप्तान ने दीप जलाकर किया “श्री गणेश”