23 चौके-9 छक्के, रोहित शर्मा का करियर बर्बाद करने आया 28 साल का बल्लेबाज, सिर्फ इतनी गेंदों में ठोका दोहरा शतक

author-image
Rubin Ahmad
New Update
23 चौके-9 छक्के, Rohit Sharma का करियर बर्बाद करने आया 28 साल का बल्लेबाज, सिर्फ इतनी गेंदों में ठोका दोहरा शतक

Rohit Sharma: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) क्रिकेट में एक बार नहीं बल्कि 3 बार दोहरा शतक जड़ने का कारनामा कर चुके हैं. जबकि एक बार तो उन्होंने एक पारी में 264 रनों का करिश्मा भी कर दिया. वहीं उनके इस नक्शे कदम पर 28 साल भारतीय खिलाड़ी निकल चुका है. जिसने 23 चौके-9 छक्के की मदद से दोहरा शतक दिया है. इस युवा खिलाड़ी संकेत दें दिए हैं कि वह भविष्य में हिटमेन की जगह पर कब्जा जमा सकते हैं.

इस युवा खिलाड़ी ने ठोका दोहरा शतक

Rahul Singh Gahlaut Rahul Singh Gahlaut

आईपीएल 2024 से पहले इन दिनों भारत में रणजी टॉफी खेली जा रही है.इंडियन प्रीमियर लीग से पहले कई खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर फ्रेंचाइजी का दिल जीतना चाहेंगे. जबकि कुछ प्लेयर शानदार प्रदर्शन कर आईपीएल के अगले ऑक्शन के लिए टीमों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करना चाहेंगे. जिन पर वह बड़ा दांव लगा सकें.

रणजी टॉफी 2023-24 के मौजूदा सीजन में शनिवार को हैदराबाद और नागालैंड का मुकाबला खेला गया. इस मैच में हैदराबाद के युवा बल्लेबाज ने धमाके राहुल सिंह गहलोत (Rahul Singh Gahlaut) ने धमाकेदार पारी खेलते हुए दोहरा शतक ठोक दिया. राहुल ने नागालैंड के खिलाफ मात्र 157 गेंदों में  214 रन ठोक दिए. उनकी इस पारी में 23 चौके-9 छक्के भी देखने को मिले.

भविष्य में Rohit Sharma की ले सकता है जगह

rohit sharma

क्रिकेट की दुनिया में बहुत कम ही ऐसे बल्लेबाज है डबल सेंचुरी जड़ने का करिश्मा कर चुके हैं. इस लिस्ट में भारतीय कप्तान का नाम टॉप आता हैं क्योंकि उन्होंने 3 बार दोहरा शतक बनाया है. रोहित ने क्रिकेट में 209, 264 और नाबाद 208 रनों डैडी हंड्रेड लगाए हैं.

हैदराबाद के युवा बल्लेबाज ने 214 रनों की पारी खेलकर बता दिया है कि वह एक लंबी रेस के घोड़े है. उनमें माद्दा है कि भविष्य में इंटरनेशनल क्रिकेट में मौका मिलने पर वह रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के 264 के रिकॉर्ड को तोड़ सकते है. बता दें कि राहुल ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 43 मुकाबले खेले हैं. जिनकी 74 पारियों में 15 अर्धशतक और 8 शतक की मदद से 2927 रन बनाए हैं

यह भी पढ़े: एक-दो मैच में अच्छा प्रदर्शन कर सालभर टीम इंडिया में कुंडली मारकर बैठ जाता है ये खिलाड़ी, द्रविड़ का है चहेता

Rohit Sharma Ranji Trophy 2023-24