PKBS vs MI: इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का 23वां मुकाबला 13 अप्रैल को मुंबई के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस (PKBS vs MI) के बीच खेला जाएगा। अगर मुंबई इंडियंस की आईपीएल 2022 की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही तो वहीं पंजाब किंग्स की भी कुछ खास शुरुआत नहीं रही।
आज इन दोनों टीमों (PKBS vs MI) के बीच होने वाले मुकाबले में यह पता चलेगा की मुंबई इंडियंस आईपीएल 2022 में अपना खाता खोल सकती है या नहीं। वहीं इस मैच के शुरू होने से पहले ही पंजाब के एक गेंदबाज ने अपनी रणनीति का खुलासा कर दिया है। उन्होंने आज यानि 13 अप्रैल को होने वाले मैच (PKBS vs MI) से पहले हुए इंटरव्यू में बताया की वह रोहित-सूर्यकुमार का विकेट कैसे लेंगे।
PKBS vs MI: ऐसे लेंगे रोहित-सूर्यकुमार का विकेट
पिछले टी20 विश्व कप में युजवेंद्र चहल के स्थान पर चुने गए स्पिनर राहुल चहर आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते हुए नजर आ रहे हैं। 13 अप्रैल को उन्हे अपनी पुरानी टीम मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच खेलना है। वहीं इस मैच के शुरू होने से पहले उन्होंने अपने इंटरव्यू में बताया कि वह कैसे रोहित-सूर्यकुमार का विकेट लेंगे। राहुल चहर ने कहा,
''मैं निश्चित रूप से हमेशा की तरह अपना 100 प्रतिशत देने की कोशिश करूंगा। मुख्य रूप से ऐसे दो या तीन बल्लेबाज हैं, जिनके खिलाफ गेंदबाजी करना चुनौतीपूर्ण होता है, जिस पर मेरी नजर है। उदाहरण के लिए, सूर्यकुमार यादव शानदार फॉर्म में हैं। रोहित भी एक शीर्ष बल्लेबाज हैं। मैं उनके लिए अच्छी तैयारी कर रहा हूं और उन्हें गेंदबाजी करने को लेकर उत्साहित हूं। मैं इन सभी लोगों के लिए विशेष प्लान भी बना रहा हूं, देखते हैं कि यह कैसे होता है।"
ऐसा रहा है राहुल का प्रदर्शन
पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2022 के 4 मुकाबले खेल लिए हैं। इन चार मुकाबलों में से दो मैचों में टीम ने हर का सामना किया है तो दो में जीत का परचम लहराया है। पंजाब किंग्स के हुए चारों ही मुकाबलों में राहुल चाहर ने गेंदबाजी की है। और इन चारों ही मैचों में उनका प्रदर्शन काबिले-तारीफ रहा है। उन्होंने 6.32 की इकोनॉमी से विरोधी टीम की कुल 7 विकेट चटकाई है।