Harbhajan Singh के रिटायमेंट पर Rahul Dravid और Virat Kohli ने साझा किया स्पेशल मैसेज
Published - 25 Dec 2021, 05:22 AM

Table of Contents
टीम इंडिया के स्टार स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने बीते शुक्रवार क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है. उनके इस अनाउंसमेंट के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) और राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने एक इमोशनल मैसेज साझा किया है. इस समय टीम इंडिया साउथ अफ्रीका दौरे पर है और टेस्ट सीरीज की तैयारी कर रही है. इसी बीच हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) के संन्यास की घोषणा ने उनके हर साथी खिलाड़ियों को इमोशनल कर दिया.
भज्जी के रिटायरमेंट पर साथी खिलाड़ी उनके साथ बिताए पलों को कर रहे हैं याद
संन्यास के बाद भज्जी ने एक वीडियो में कहा, मैं उस खेल से संन्यास ले रहा हूं जिसकी वजह से मैं सब कुछ हूं. इसने मुझे जीवन में सारी खुशिया दीं. जालंधर की तंग गलियों से लेकर टीम इंडिया का ‘टर्बनेटर' बनने तक का बीते 25 सालों का सफर बेहद खूबसूरत रहा. भारतीय टीम में जर्सी (मैदान पर खेलते हुए) में संन्यास लेने की उम्मीद थी लेकिन ऐसा नहीं हो सका.
इस अनाउंसमेंट के बाद से ही हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) को टीम इंडिया के साथी खिलाड़ियों की ओर से आने वाले भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दी जा रही हैं. इसी बीच दक्षिण अफ्रीका दौरे पर मौजूद कोच राहुल द्रविड़ ने भी साथी खिलाड़ी के लिए एक स्पेशल मैसेज शेयर किया.
द्रविड़ ने भज्जी के लिए लिखा स्पेशल मैसेज
इस मैसेज में उन्होंने कहा,
'हरभजन के करियर में कई उतार-चढ़ाव आए. लेकिन, वो हमेशा लड़ते रहे. जाहिर है कि वो भारत के लिए खेलने वाले महान खिलाड़ियों में से एक हैं. अनिल कुंबले के साथ कमाल की जोड़ी बनाकर वह उस अवधि के दौरान हमारी कई बड़ी जीत का हिस्सा थे.
उनके साथ खेलने का मौका मिलना किस्मत की बात है. भज्जी के करियर की बड़ी उपलब्धि 32 विकेट थी जो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2001 टेस्ट सीरीज में लिए थे.'
विराट कोहली ने भी साउथ अफ्रीका से दिया खास संदेश
राहुल द्रविड़ के अलावा टेस्ट टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली ने भी हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) के लिए एक खास मैसेज साझा किया. उन्होंने कहा,
"711 इंटरनेशनल विकेट कोई मामूली उपलब्धि नहीं है और आप अपनी कामयाबी पर गर्व कर सकते हैं. देश के लिए खेलना और इतने लंबे समय तक खेलना पूरी तरह से अलग बात है. मैं आपके साथ उन सभी पलों को संजोता हूं जब मैं भारतीय टीम में आया तो आपने मेरा पूरा साथ दिया."
मार्च, साल 2001 की बात है जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में भज्जी ने 32 विकेट चटकाए थे. इसमें उनकी ओर से ली गई पहली टेस्ट हैट्रिक भी शामिल थी. भारतीय टीम ने इस सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया था.
सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें – CLICK HERE
Cricket Match Prediction | IPL 2022 Auction | Today Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams Rankings| Cricket News and Updates | Cricket Live Score