Rahul Dravid: टीम इंडिया इस वक्त वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। सीरीज के 3 मैच हो चुके हैं. पहले 2 मैच वेस्टइंडीज ने और आखिरी मैच भारत ने जीता था. इस सीरीज में टीम इंडिया के खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. ऐसा माना जा रहा है. वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज खत्म होने के बाद कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) इस खिलाड़ी के लिए टीम में एंट्री बंद कर देंगे.
इस खिलाड़ी को मौका नहीं देंगे Rahul Dravid!
दरअसल, वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) जिस खिलाड़ी को मौके देना बंद कर देंगे. वह कोई और नहीं बल्कि अक्षर पटेल है. इसीलिए ऐसा कहा जा रहा है. हाल के मैचों में इस ऑलराउंडर का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. खिलाड़ी का ये प्रदर्शन उस समय देखने को मिला जब एशिया कप और वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का चयन होना है. संभव है कि पटेल को एशिया कप और वर्ल्ड कप के लिए टीम में जगह ना मिले.
रवींद्र जडेजा को मौका मिलना तय है
इसका दूसरा कारण यह है कि टीम प्रबंधन को अक्षर पटेल की जगह रवींद्र जडेजा को मौका देना चाहता है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस साल उनका प्रदर्शन शानदार रहा है. वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई एकदिवसीय श्रृंखला में भी टीम प्रबंधन और राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने अक्षर की जगह जडेजा को चुना. उन्हें तीन मैचों में से केवल एक में ही खिलाया गया था. संभव है कि पटेल को एशिया कप और वर्ल्ड कप के लिए टीम में जगह न मिले. हालांकि उन्हें स्टैंड बाई खिलाड़ी के तौर पर टीम में चुना जा सकता है.
वेस्टइंडीज के खिलाफ अक्षर पटेल का प्रदर्शन
वेस्टइंडीज दौरे पर इस 29 साल के खिलाड़ी के प्रदर्शन की बात करें तो वनडे सीरीज में सिर्फ 1 मैच खेला गया था. इस मैच में ये खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर सका. इसके बाद अक्षर पटेल को टी20 सीरीज में मौका मिला, शुरुआती दोनों मैचों में इस ऑलराउंडर का प्रदर्शन बेहद खराब रहा. लेकिन तीसरे मैच में उन्होंने अच्छा खेला. इस मैच में उन्होंने अपने चार ओवर का कोटा 10 ओवर के अंदर ही पूरा कर लिया. उन्होंने 4 ओवर में 24 रन देकर काइल मेयर्स का विकेट लिया.
ये भी पढ़ें : चिकन-मटन खाए बिना इन 3 भारतीय क्रिकेटरों को नहीं आती हैं नींद, हर रोज खाते हैं कई किलो नॉनवेज