Rahul Dravid: भारतीय टीम इन दिनों साउथ अफ्रीका दौरे पर है, जहां तीन मैच की वनडे सीरीज़ का आगाज़ 17 दिसंबर से जिहांसबर्ग में होगा. इससे पहले भारतीय टीम ने अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज़ में भाग लिया था, जो 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई थी. अब भारत की नज़र वनडे सीरीज़ पर कब्ज़ा जमाने की होगी. हालांकि इन दिनों टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारियों को देखते हुए जमकर मेहनत कर रही है. लेकिन उससे पहले राहुल द्रविड़ के लिए बुरी खबर आ चुकी है. हैरानी की बात ये है कि उनकी जगह इस गुमनाम चेहरे को बीसीसीआई ने टीम इंडिया के कोचिंग की जिम्मेदारी सौंपी है.
Rahul Dravid की हुई टीम इंडिया से छुट्टी!
दरअसल बीसीसीआई ने साउथ अफ्रीका (IND vs SA) दौरे पर राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को बतौर हेड कोच रवाना किया था. राहुल टी-20 सीरीज़ में टीम के साथ थे, लेकिन वनडे सीरीज़ मे वे टीम इंडिया के साथ नही जुड़ पाएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राहुल द्रविड़ टेस्ट की तैयारियों के लिए जुड़ चुके हैं. ऐसे में वनडे टीम में उनकी जगह सितांशु कोटक हेड कोच की भूमिका निभाएंगे. बता दें कि वनडे सीरीज़ के बाद टेस्ट सीरीज़ का आगाज़ होगा, जिसका पहला मुकाबला 26 दिसंबर से सेंचूरियन में, जबकि दूसरा मुकाबला 3 जनवरी को केपटाउन में खेला जाएगा.
क्यों अहम है टेस्ट सीरीज़ ?
राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) वनडे टीम में भारतीय दल में बतौर हेड कोच नज़र नहीं आएंगे. ऐसे में आपके मन में भी ये सवाल पैदा हो रहा होगा कि आखिर क्या बड़ी वजह है कि राहुल द्रविड़ वनडे सीरीज़ छोड़कर अफ्रीका के खिलाफ होने वाली 2 टेस्ट मैच की तैयारियों में जुट चुके हैं ? बता दें कि भारतीय टीम ने आज तक साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज़ को अपने नाम नहीं किया है. ऐसे में राहुल होने वाली टेस्ट सीरीज़ को जीतना चाहते हैं, जिसके लिए वे तैयारियां शुरु कर चुके हैं.
कौन हैं सितांशु कोटक ?
51 साल के सितांशु कोटक सौराष्ट्र के लिए 130 प्रथम श्रेणी मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 41.76 की औसत के साथ 8061 रन बनाए हैं. वहीं 89 लिस्ट A मैच में कोटक के नाम 42.23 की औसत के साथ 3083 रन बनाए हैं. इसके अलावा 9 टी-20 मैच में 133 रन बनाए हैं. कोटक को भारतीय टीम की ओर से प्रतिनिधित्व करने का मौका कभी नहीं मिला, लेकिन उन्होंने भारत A और कई रणजी टीम के लिए हेड कोच की भूमिका निभाई है.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
यह भी पढ़ें: कोहली का करियर खाने आया खुद उन्ही का भाई, दुश्मनी में बदलेगा अब दोनों का भाई जैसा रिश्ता