Rahul Dravid ही होंगे भारतीय टीम के अगले हेड कोच, कोई और आवेदन भी न करे, सुनील गावस्कर के बयान से हो गया सबकुछ साफ़

author-image
Amit Choudhary
New Update
VVS Laxman ने BCCI की ओर से दिए गए इस पद को संभालने से किया इनकार, सामने आई बड़ी रिपोर्ट

टी-20 वर्ल्ड कप (T20 world cup) के ठीक बाद भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) और उनके सपोर्ट स्टाफ का कार्यकाल समाप्त होने जा रहा है. जिसके बाद बीसीसीआई (BCCI) ने नए कोच की भर्ती के लिए ऐप्लीकेसन भी जारी कर दी है. राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) कोच बनने की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं.

हालाँकि मीडिया रिपोर्ट्स की मानी जाए तो भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और द वॉल के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का भारतीय टीम का अगला कोच बनना तय है. अब ऐसे में उनको लेकर भारतीय पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) का बड़ा बयान आया है.

हेड कोच के लिए Rahul Dravid सबसे अच्छा विकल्प : राहुल द्रविड़

Rahul Dravid

राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) द्वारा मंगलवार 26 अक्टूबर को औपचारिक रूप से हेड कोच की भूमिका के लिए आवेदन करने के बाद गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने इस मामले पर अपनी राय दी. पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने व्यक्त किया है कि राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को ही भारतीय टीम का कोच बनना चाहिए. गावस्कर ने स्पोर्ट्स तक पर कहा कि बिना किसी शक के उन्हें कोच बनाया जाना चाहिए. मुझे नहीं लगता है कि अब किसी और को आवेदन करना भी चाहिए.

जिस तरह से द्रविड़ (Rahul Dravid) ने अंडर-19 टीम को संभाला और तराशा है और एनसीए में जिस तरह का उनका काम रहा है, उससे बतौर कोच उनकी काबिलियत का पता चलता है. वो ना केवल मैदान पर बल्कि, प्रशासनिक कामों में भी काफी कुशल हैं. इसीलिए मुझे लगता है कि उनका चयन लगभग तय है और उनका कोच पद के लिए अप्लाई करना महज एक औपचारिकता भर है.

द्रविड़ से बेहतर कोई उम्मीदवार नहीं: मदन लाल

Rahul Dravid

गावस्कर के अलावा 1983 वर्ल्डकप में उनके साथी खिलाड़ी रह चुके मदन लाल (Madan Lal) भी द्रविड़ (Rahul Dravid) के टीम इंडिया का कोच बनाए जाने के पक्ष में हैं. उन्होंने कहा कि इससे अच्छी बात नहीं हो सकती है. वो खुद जमीनी स्तर से उठकर यहां तक पहुंचे हैं. ऐसे में उनसे बेहतर कोई उम्मीदवार नहीं हो सकता है. वो शांत रहते हैं और उनके पास टीम को एकसाथ जोड़े रखने का हुनर भी है.

श्रीलंका दौरे पर कोच की भूमिका निभा चुके है द्रविड़

rahul dravid-Coach

राहुल द्रविड़ लंबे समय से भारतीय टीम के कोच पद के लिए पसंदीदा उम्मीदवार रहे हैं.  इस बीच, द्रविड़ (Rahul Dravid) ने भारत ए और अंडर-19 टीमों के साथ अच्छा काम किया. 2016 के जूनियर विश्व कप में, भारत उपविजेता रहा, जबकि उन्होंने दो साल बाद 2018 में ट्रॉफी जीती. अभी हाल में ही हुई श्रीलंका के साथ लिमिटेड ओवर की सीरीज में भी राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) भारतीय टीम के कोच के रूप में दौरे पर गए थे.

Ravi Shastri Rahul Dravid bcci sunil gavaskar Madan Lal