जब से पूर्व धाकड़ बल्लेबाज राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) भारतीय टीम के मुख्य कोच बने हैं, तब से टीम आईसीसी ट्रॉफी जीतने के दो मौके चूक गई है। पिछले साल पहले टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में हार का मुंह देखा। इसके बाद जून 2023 में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा। इसलिए अब भारतीय फैंस को आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 से काफी उम्मीदें है, लेकिन राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) मार्की टूर्नामेंट में फ्लॉप खिलाड़ी को मौका दे टीम इंडिया का बेड़ागर्क कर देंगे।
Rahul Dravid इस खिलाड़ी को जगह करेंगे टीम का बेड़ागर्क
वर्ल्ड कप 2023 से पहले भारतीय हेड कोच राहुल द्रविड़ सवालों के घेरे में खड़े हुए हैं। टीम इंडिया के टी20 वर्ल्ड कप 2022 और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 गंवा देने के बाद से ही उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल, राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने बीते समय में कई ऐसे खिलाड़ियों को बैक किया है जो बड़े टूर्नामेंट्स में फ्लॉप साबित हुए हैं। इन खिलाड़ियों ने खराब प्रदर्शन कर भारत को हार की तरफ धकेला। अब राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) एक बार फिर वही गलती करने जा रहे हैं। वर्ल्ड कप 2023 में केएल राहुल को मौका देकर वह टीम इंडिया को बर्बाद करने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर
Rahul Dravid के गलती पर सकती है भारतीय टीम को भारी
इसमें कोई शक नहीं कि केएल राहुल भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाजों में से एक हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से 31 वर्षीय बल्लेबाज का बल्ला उनसे रूठा हुआ नज़र आ रहा है। हालांकि, इन दिनों वह क्रिकेट नहीं खेल रहे और टीम से बाहर हैं, लेकिन पिछले कई समय से उनके परफ़ॉर्मेंस ग्राफ में गिरावट होती नजर आ रही है। वह डेढ़ साल से एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं। 2021 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ उनकी आखिरी सेंचुरी देखने को मिली थी। 2022 में 30 मैच खेलते हुए उन्होंने 822 रन बनाए, जबकि 2023 में वह आठ मैच ही खेल सके और इस दौरान 264 रन जड़े।
दोनों के बीच है खास रिश्ता
गौरतलब है कि अलावा केएल राहुल फिलहाल टीम में वापसी के लिए बेंगलुरु के एनसीए में ट्रेनिंग कर रहे हैं। आईपीएल 2023 के दौरान वह चोटिल हो गए थे, जिसकी वजह से वह कई महीनों से क्रिकेट से दूर हैं। इसलिए उन्हें टीम में मौका देना किसी बड़ी गलती से कम नहीं होगा। बता दें कि राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और केएल राहुल कर्नाटक से तालुक रखते हैं। वहीं, हेड कोच को कई बार बल्लेबाज का बचाव करते हुए देखा गया है।
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा