'सिलेक्टर्स से करेंगे बात....' ENG के हाथों मिली हार के बाद बौखलाए हेड कोच द्रविड़, बल्लेबाजों को दिया अल्टीमेटम

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
आर अश्विन की जगह शार्दुल ठाकुर को चुनकर बुरे फंसे हेड कोच, हार के बाद आए सवालों के घेरे में

Rahul Dravid टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) इंग्लैंड के खिलाफ मिली हार के बाद टीम के खिलाड़ियों से खफा नजर आए। इंग्लैंड ने एजबेस्टन टेस्ट में भारतीय टीम को सात विकेट से करारी शिकस्त दी है। इंग्लैंड के हाथों मिली इस हार के बाद द्रविड़ ने बल्लेबाजों को अल्टीमेटम भी दिया है। टेस्ट क्रिकेट में तीसरी पारी में बल्लेबाजों की लगातार विफलता को लेकर द्रविड़ ने कहा कि वह इस बारे में चयनकर्ताओं से बात करेंगे।

Rahul Dravid टीम के खिलाड़ियों के प्रदर्शन से आए खफा नजर

IND vs ENG

टीम इंडिया राहुल द्रविड़ की कोचिंग में विदेश में अपने पिछले तीन टेस्ट मैच हार चुकी है। हारे हुए तीन मुकाबलों में भारतीय टीम 240, 212 और अब 378 रनों के बड़े लक्ष्य का बचाव करने में नाकाम रही। जब द्रविड़ से एजबेस्टन टेस्ट की हार की व्याख्या करने को कहा गया तो उन्होंने कहा,

''क्रिकेट इतना अधिक है कि हमारे पास सोचने का समय नहीं है। हम दो दिन के बाद ही आपसे शायद पूरी तरह से कुछ अलग बात करें। हम हालांकि निश्चित रूप से इस प्रदर्शन पर विचार करने की कोशिश करेंगे। हर मैच हमारे लिए सबक है और आप कुछ न कुछ सीखते रहते हैं। हमें सोचना होगा कि हम टेस्ट मैच की तीसरी पारी में अच्छी बल्लेबाजी क्यों नहीं कर पा रहे हैं और चौथी पारी में हम 10 विकेट क्यों नहीं ले पा रहे हैं।''

Rahul Dravid ने WTC के शेष छह मैचों की रणनीति का किया खुलासा

Head coach rahul dravid

द्रविड़ ने खिलाड़ियों की कमियों की समीक्षा के लिए चेतन शर्मा के साथ बैठने की योजना बनाई है। अपनी रणनीति का खुलासा करते हुए हेड कोच ने कहा,

''अब अगले छह टेस्ट मैच उपमहाद्वीप में हैं और हमारा ध्यान उन बचे हुए मैचों पर होगा। कोच और चयनकर्ता बैठकर इस हार का विश्लेषण करेंगे। यह समीक्षा हर खेल के बाद होती है और इसलिए जब हम अगली बार SENA (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड ऑस्ट्रेलिया) देशों  के दौरे पर जाएंगे तो हम इससे निपटने के लिए बेहतर तरीके से तैयार होंगे।''

Rahul Dravid ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों को दिया अल्टीमेटम

team india

इंग्लैंड के खिलाफ मिली हार के बाद राहुल द्रविड़ ने बल्लेबाजों को अल्टीमेटम देते हुए आगे कहा कि,

''यह एक ऐसी चीज है जिस पर हमें गौर करने और सुधार करने की जरूरत है। हम पिछले कुछ सालों में बहुत अच्छे रहे हैं और लगातार विकेट चटकाने में सफल रहे है। हां, हम पिछले कुछ मैचों में ऐसा नहीं कर पाए हैं। इस प्रदर्शन के पीछे कई कारण हो सकते हैं। हमें मैच में अपनी आक्रामकता और लय बनाए रखने की जरूरत होगी।''

Rahul Dravid ने खिलाड़ियों के फिटनेस को लेकर कही ये बात

team india

राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने खिलाड़ियों के फिटनेस को लेकर कहा कि हमें फिटनेस के उस लेवल को बनाए रखने की जरूरत हो जैसा टेस्ट में जरूरी होता है। टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी ने कहा,

''हो सकता है कि हमें फिटनेस के उस लेवल को बनाए रखने की जरूरत हो जैसा टेस्ट में जरूरी होता है। इन सभी टेस्ट मैचों में, तीसरी पारी में हमारी बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही है। इसलिए दक्षिण अफ्रीका और यहां हम अच्छी शुरुआत को भुना नहीं पाए। हमें बेहतर होने के लिए निश्चित रूप से सुधार करना होगा।''

टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ जीता हुआ मुकाबला हारा। पहली पारी में 132 रनों से बढ़त करने वाली टीम को मेजबान टीम ने सात विकेट से मात दी। टीम इंडिया ने पहली पारी में  416 रन बनाए , जिसके जवाब में इंग्लैंड अपनी दूसरी पारी में 284 रनों पर सिमट गई। दूसरी पारी में भारतीय टीम ने 245 रन बनाए, जिसे इंग्लैंड ने महज 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।

Rahul Dravid bcci team india Rahul Dravid 2022