तो इस वजह से वर्ल्ड कप फाइनल में हारी टीम इंडिया, राहुल द्रविड़ ने BCCI मीटिंग में कर दिया बड़ा खुलासा

author-image
Alsaba Zaya
New Update
तो इस वजह से वर्ल्ड कप फाइनल में हारी टीम इंडिया, Rahul Dravid ने BCCI मीटिंग में कर दिया बड़ा खुलासा

Rahul Dravid: रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने विश्व कप 2023 में हिस्सा लिया. टीम इंडिया ने मेगा इवेंट मे कमाल का प्रदर्शन करते हुए फाइनल में अपनी जगह को सुनिश्चित किया. मेन इन ब्लू ने सेमीफाइनल सहित लगातार 10 मैच को अपने नाम किया था. हालांकि फाइनल में मेन इन ब्लू को ऑस्ट्रेलिया के हाथो हार का सामना करना पड़ा. अब बीसीसीआई ने फाइनल मैच के बाद टीम मैनेजमेंट और रोहित शर्मा के साथ मिलकर एक रिव्यू मिटिंग का आयोजन किया, जिसमें कोच राहुल द्रविड़ ने हार का कारण बताया है.

Rahul Dravid ने बताई बड़ी वजह

publive-image

दरअसल विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था, जहां पर भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाज़ी की थी. रिपोर्ट्स की माने तो कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid)ने हार का ठीकरा पिच पर फोड़ा है. उन्होंने बताया कि पिच स्पिनरों के लिए मददगार साबित नहीं हुई. अगर ऐसा होता तो हमारें स्पिनर कमाल की गेंदबाज़ी करते और हम मैच में वापसी कर लेते. बता दें कि फाइनल मुकाबले उसी पिच पर खेला गया, जिस पिच पर भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 14 नवंबर को खेला गया था.

मीटिंग में मौजूद थे ये नाम

publive-image

बीसीसीआई द्वारा आयोजित की गई मीटिंग में भविष्य को लेकर भी मंथन किया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मीटिंग में बीसीसीआई सचिव जय शाह के अलावा उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला के सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे. इस मीटिंग में ही राहुल द्रविड़ सहित उनकी कोचिंग युनिट को 6 महीने तक एक्सटेंशन दिया गया है. राहुल आगामी टी-20 विश्व कप 2024 तक भारतीय टीम के हेड कोच बने रहेंगे. बीसीसीआई ने उनके उपर एक बार फिर से भरोसा जताया है.

जून में होगा टी-20 विश्व कप का आयोजन

publive-image

विश्व कप 2023 का खिताब गवांने के बाद टीम इंडिया की नज़रें आगामी विश्व कप होंगी. हालांकि टी-20 विश्व कप का आयोजन जून 2024 में होने वाला है. वेस्टइंडीज़ और यूएसए मिलकर मेगा इवेंट की मेज़बानी करेंगे. कुल 20 टीमें इस बार हिस्सा होने वाली है.  रिपोर्ट के मुताबिक रोहित शर्मा ही विश्व कप 2024 में भारतीय टीम के कप्तान होंगे.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग न्यूज: अचानक इस वजह से रद्द हुआ एशिया कप में भारत का सबसे अहम मुकाबला

Rahul Dravid bcci team india Rohit Sharma World Cup 2023