New Update
Team India : टीम इंडिया ने दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराकर फाइनल का टिकट हासिल कर लिया है। अब भारत का सामना फाइनल में साउथ अफ्रीका से होने वाला है। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला 29 जून को बारबडोस में होगा। इस मैच को जीतकर भारतीय टीम को 11 साल से ICC ट्रॉफी न जीत पाने के सूखे को खत्म करना होगा।
साथ ही इस टूर्नामेंट को जीतना एक खिलाड़ी के लिए और भी खास होगा। क्योंकि वो इस टूर्नामेंट के बाद रोहित शर्मा की टीम का साथ छोड़ देगा। खुद BCCI ने भी इस बात की पुष्टि की है कि वो खिलाड़ी आखिरी बार टीम के साथ होगा। कौन है ये खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं
Team India में आखिरी बार नजर आएगा ये खिलाड़ी
- मालूम हो कि ICC T20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतना टीम इंडिया (Team India) के लिए ICC के सूखे को खत्म करने के लिए अहम है।
- कोच राहुल द्रविड़ के लिए ये अहम है। क्योंकि भारतीय टीम के साथ कोच के तौर पर उनका कार्यकाल खत्म हो रहा है।
- बीसीसीआई ने उन्हें फिर से इस पद पर बने रहने के लिए संपर्क भी किया था। लेकिन उन्होंने फिर से अपने परिवार के साथ समय बिताने की जरूरत का हवाला देते हुए मना कर दिया।
- साफ है कि इस टूर्नामेंट के बाद वह भारत के लिए कोचिंग करते नजर नहीं आएंगे।
राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म होगा
- आपको बता दें कि टीम इंडिया (Team India) के साथ बतौर हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल 20 नवंबर को ही खत्म हो गया था।
- लेकिन 6 महीने में एक आईसीसी इवेंट देखने के बाद बीसीसीआई ने उन्हें फिर से कोच पद की जिम्मेदारी सौंप दी।
- मालूम हो कि द्रविड़ को नवंबर 2021 में टीम का हेड कोच बनाया गया था। इसके बाद उन्होंने चार बड़े आईसीसी टूर्नामेंट में भारतीय टीम को कोचिंग दी।
- लेकिन वह इनमें से किसी भी टूर्नामेंट में भारत को जीत नहीं दिला पाए।
कोच के तौर पर टूर्नामेंट जीतना द्रविड़ के लिए अहम
- राहुल द्रविड़ के कोचिंग कार्यकाल के दौरान भारत (Team India) ने पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल खेला था।
- यह उनके करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि है। टी20 विश्व कप 2024 में भी भारत उनके कार्यकाल में सेमीफाइनल तक पहुंचा है।
- अगर भारतीय टीम वेस्टइंडीज में यह टूर्नामेंट जीत जाती है तो उनके कार्यकाल में टी20 विश्व कप जीतना बड़ी उपलब्धि होगी।
ये भी पढ़ें : शुभमन गिल ने कप्तान बनते ही दिखाई दादागिरी, अपने ही जिगरी दोस्त के कराई टीम में एंट्री