Rahul Dravid ने दिलाया भरोसा, हर किसी को मिलेगी टीम में जगह, इन खिलाड़ियों को मिलेगा आराम
Published - 14 Nov 2021, 08:20 AM

भारतीय क्रिकेट टीम के नए हेड कोच की जिम्मेदारी पूर्व क्रिकेटर रहे दिग्गज राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को मिली है. टीम के नियमित कोच बनने के बाद वो पहली बार न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज में खिलाड़ियों के साथ मौजूद होंगे. 17 नवंबर से कीवी टीम और भारतीय टीम के बीच सीरीज का आगाज होगा. दोनों के बीच 3 मैचों की टी20 और 2 टेस्ट मैच खेले जाएंगे. इस कार्यभार के मिलने से पहले राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) लंबे समय से युवाओं को तराशने का काम कर रहे थे. वह पहले भारत-ए के कोच और फिर राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) के निदेशक भी रहे. लेकिन, सीरीज शुरू होने से पहले उन्होंने खिलाड़ियों को खास सलाह दी है.
खिलाड़ियों से बातचीत कर हेड कोच ने दी खास सलाह
टीम के नए कोच की कमान मिलने के बाद उन्होंने सभी खिलाड़ियों से निजी तौर पर बातचीत की और उन्हें विश्वास दिलाया कि आगामी सीरीज में उन्हें खेलना का मौका दिया जाएगा. बीसीसीआई ने शुक्रवार को 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारत की टीम का ऐलान भी कर दिया है. जिसमें कुछ सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी की माने तो नए हेड कोट ने खिलाड़ियों से बुलाया और उनसे वन टू वन बातचीत की.
सूत्रों की माने तो राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने हर खिलाड़ी अलग-अलग बुलाया और उनसे मानसिक और शारीरिक फिटनेस की स्थिति के बारे में सवाल किया. इसी के साथ ही उन्होंने सभी को स्पष्ट कर दिया कि अगर वो फिट महसूस नहीं कर रहे हैं और यदि जरूरी हो तो आराम करें. इसके बाद उन्होंने भारतीय टीम में उनकी जगह मिलने का आश्वासन भी दिया. उन्होंने ये बात साफ कर दी कि चाहे युवा खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करें या सीनियर खिलाड़ी बेहतर करें हर किसी को समान अवसर दिया जाएगा.
ऐसा रहा है द्रविड़ का क्रिकेट करियर
टीम के कोच ने इस बारे में बातचीत की कि वह खुद और भारतीय क्रिकेट टीम के हर खिलाड़ी से कैसी उम्मीदें जता रहे हैं. राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के करियर पर एक नजर डालें तो उन्होंने 164 टेस्ट मैच 344 वनडे और 1 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला है. उन्होंने टेस्ट में 36 शतक और 63 अर्धशतक जड़े हैं.
इस बेहतरीन पारी की बदौलत उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट में कुल 13288 रन बनाए हैं. इसके अलावा वनडे में उन्होंने 12 शतक और 83 अर्धशतककी बदौलत कुल 10889 रन बनाए हैं. फर्स्ट क्लास करियर में उनके नाम 23794 रन दर्ज हैं.