विराट कोहली: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में रविवार को आरसीबी की भिड़ंत राजस्थान रॉयल्स से हुई। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स को 7 रन से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाए।
इसके जवाब में राजस्थान की टीम 20 ओवर खेलकर 6 विकेट पर 182 रन ही बना सकी। इस मैच की खास बात यह रही कि लगातार दूसरे मैच में विराट कोहली ने टीम की कप्तानी की और टीम को मैच जिता भी दिया। लेकिन, इस मैच में विराट कोहली बल्ले से कुछ कमाल नहीं दिखा सके। विराट को ट्रेंट बोल्ट ने पहली ही गेंद पर आउट कर दिया। इसके बाद से राहुल द्रविड़ से जुड़ी एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वह विराट का विकेट गिरते ही हस्ते हुए नजर आ रहे हैं।
Rahul Dravid राजस्थान रॉयल्स को सपोर्ट करने आए
दरअसल, बीते दिन बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी और आरआर के बीच मैच खेला गया। इस मैच में आरआर के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ अपनी टीम को सपोर्ट करने पहुंचे थे। इसी वजह से जब राजस्थान के स्टार गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने अपनी पहली गेंद पर विराट कोहली को आउट किया तो राहुल द्रविड़ की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और वह जोर-जोर से हंसने लगे, जिसकी तस्वीर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। हालांकि, राहुल की यह खुशी बेकार गई क्योंकि इस मैच में राजस्थान रॉयल्स को हार का सामना करना पड़ा। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स को 7 रनों से हरा दिया।
Rahul Dravid and Prasidh Krishna in the stands of Chinnaswamy Stadium.#rrvsrcb #ViratKohli #FafDuPlessis pic.twitter.com/lDv8UhslcL
— Newz 4U (@newzz4u) April 23, 2023
राहुल द्रविड़ का आईपीएल करियर
मालूम हो कि राहुल द्रविड़ इस समय भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच हैं। राहुल अपने समय के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक थे। इसके अलावा अगर उनके आईपीएल करियर की बात करें तो राहुल द्रविड़ ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत साल 2008 में की थी और उस समय वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान भी थे, हालांकि वह कुछ खास नहीं कर सके और इसी वजह से उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था। अगले आईपीएल में टीम मुझे मौका ही नहीं मिला, जिसके बाद वह राजस्थान की टीम से जुड़े और इसके बाद उन्होंने राजस्थान की कप्तानी की भी जिम्मेदारी संभाली।