इन 3 खिलाड़ियों को है राहुल द्रविड़ की कोचिंग की सबसे अधिक जरुरत, टीम में बनाना चाहते हैं जगह

author-image
Sonam Gupta
New Update
आकाश चोपड़ा ने 21वीं सदी का चुना महान टेस्ट बल्लेबाज, सचिन भी टॉप-3 से बाहर, जानिए कौन बना नंबर 1?

मौजूदा समय में शिखर धवन की कप्तानी वाली टीम इंडिया श्रीलंका दौरे पर है। राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) बतौर कोच इस दौरे पर गए हैं। सीरीज का आगाज 13 जुलाई से होना है। दौरे पर 6 अनकैप्ड खिलाड़ियों को मौका मिला है, तो वहीं कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं, जिनका श्रीलंका में किया प्रदर्शन उन्हें टी20 विश्व कप की टीम में अंदर व बाहर करा सकता है।

दौरे पर 3 खिलाड़ियों के लिए सीरीज बेहद अहम होने वाली है, क्योंकि टी20 विश्व कप अक्टूबर-नवंबर में खेली जाएगी, जिसके लिए टीम का ऐलान आईपीएल से पहले हो सकता है। ऐसे में खिलाड़ियों के पास बेहतरीन मौका है, कि वह प्रदर्शन करें और टी20 विश्व कप टीम में अपनी जगह पक्की करें।

अब ऐसे में खिलाड़ियों को अपने कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की जरुरत तो पड़ेगी ही। तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिन्हें है द्रविड़ की जरुरत।

       Rahul Dravid की है 3 खिलाड़ियों को सख्त जरुरत

1-कुलदीप यादव

rahul dravid

टीम इंडिया के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव के लिए श्रीलंका दौरा सबसे अहम होने वाला है। कहना गलत नहीं होगा की ये दौरा उनके लिए करो या मरो वाली स्थिति जैसा ही है। असल में कुलदीप को पिछले कुछ वक्त से भारतीय टीम में खेलने का मौका नहीं मिल रहा है।

कहां, ये खिलाड़ी तीनों फॉर्मेट का हिस्सा था, तो अब उन्हें टीम में जगह बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है और तो और इस बार उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट भी नहीं मिला है। ऐसे में अब यदि कुलदीप को टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया का हिस्सा बनना है, तो यकीनन श्रीलंका दौरे पर गेंद से जलवा दिखाना होगा।

कुलदीप ने इस बात को खुद स्वीकार किया है कि उनपर दबाव है। इसलिए अब Rahul Dravid श्रीलंका दौरे पर कुलदीप को दबाव में प्रदर्शन करने की सीख दे सकते हैं, जो उनके करियर के ग्राफ को एक बार फिर ऊपर उठा सकती है।

2- पृथ्वी शॉ

Rahul Dravid

विस्फोटक सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। मगर फिलहाल वह टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। पहले न्यूजीलैंड और फिर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहले मैच में फ्लॉप होने के बाद से ही शॉ को भारत के लिए खेलने का मौका नहीं मिला है। इंग्लैंड दौरे के लिए भी उन्हें नहीं चुना गया।

जबकि शॉ ने विजय हजारे ट्रॉफी में 165.40 की औसत से 827 रन बनाए और फिर आईपीएल 2021 के पहले चरण में दिल्ली कैपिटल्स के इस बल्लेबाज ने 8 मैचों में 38.50 की औसत से 308 रन बनाए। इस प्रदर्शन से ये तो साफ हो गया है कि पृथ्वी लय में आ चुके हैं, मगर अब श्रीलंका दौरे पर उन्हें इसी प्रदर्शन को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दिखाना होगा और शांत दिमाग से खेलना होगा।

इमसें Rahul Dravid उनकी मदद कर सकते हैं, क्योंकि पहले कई युवा खिलाड़ियों ने ये बताया है कि द्रविड़ खिलाड़ियों को मानसिक रूप से मजबूत बनाने में अधिक ध्यान देते हैं, जिसकी इस वक्त शॉ को जरुरत है।

3- हार्दिक पांड्या

Rahul Dravid

टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हैं, जिन्हें कोच Rahul Dravid की सबसे ज्यादा जरुरत है। वैसे ये बात साफ है कि हार्दिक आगामी टी20 विश्व कप में भारतीय टीम के लिए मैच विनर प्रदर्शन कर सकते हैं। वह बल्ले के साथ फिनिशर की भूमिका के साथ-साथ एक तेज गेंदबाजी विकल्प प्रदान करते हैं।

मगर पिछले कुछ दिनों से हार्दिक गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं और आईपीएल 2021 के पहले चरण में उन्होंने एक भी ओवर नहीं फेंका। जिससे वह अब एक बल्लेबाज रह गए हैं। अब ऐसे में Rahul Dravid के नेतृत्व में वह अपना फॉर्म दोबारा हासिल कर सकते हैं, क्योंकि द्रविड़ की सलाह ने पहले भी कई युवाओं को सही राह दिखाई है।

कुलदीप यादव टीम इंडिया राहुल द्रविड़ श्रीलंका बनाम भारत