राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने हाल ही में टी-20 विश्व कप 2024 के बाद भारतीय टीम से बतौर कोच इस्तीफा दे दिया. अब ऐसा माना जा रहा है कि वो आईपीएल 2024 में किसी फ्रेंचाइजी के लिए कोच की भूमिका में होंगे. राहुल एक शानदार कोच के साथ बेहतरीन खिलाड़ी भी रहे हैं. दुनिया के महान खिलाड़ियों में उनका शुमार होता है. हालांकि राहुल के बेटे समित द्रविड़ अपने करियर के शुरुआती सफऱ में बुरी तरीके से फ्लॉप हुए. अगर उनका प्रदर्शन ऐसा ही चलता रहा तो जल्द ही समित का करियर खत्म भी हो सकता है.
Rahul Dravid के बेटे का खराब प्रदर्शन
- कर्णाटका स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से महाराजा टी-20 ट्रॉफी का आयोजन हो रहा है, जिसमें कई खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. राहुल के बेटे समित ने भी इस ट्रॉफी में भाग लिया.
- वो इस लीग में करुण नायर की अगुवाई वाली मैसूर वॉरियर्स का हिस्सा हैं. लेकिन इस टूर्नामेंट में समित बुरी तरह फ्लॉप हुए. नायर ने उन्हें लगातार अंतिम एकादश में मौका दिया. लेकिन वो एक भी बड़ी पारी नहीं खेल सके.
ऐसा रहा है हालिया प्रदर्शन
- समित ने कूच बिहार ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर सुर्खियां बिखेरी थी. हालांकि महाराजा ट्रॉफी में वो खासा कमाल नहीं कर सके. आखिरी 7 पारियों की बात करें तो वह बुरी तरीके से फ्लॉप हुए.
- उन्होंने 5,12,2,16,33,7, और 7 रनों की पारी खेली है. इसके बाद उन्हें अंतिम एकादश से बाहर कर दिया गया. 31 अगस्त को मैसूर वॉरियर्स और हुबली टाइगर्स के बीच सेमीफाइनल मैच खेला गया था. इस मैच में समित को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया. उन्हें जल्द ही अपनी तकनीक में सुधार कर राज्य स्तर पर वापसी करनी होगी.
पिता का महान करियर
- पिता राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid)एक महान करियर के मालिक हैं. उन्होंने भारत के लिए 164 टेस्ट मैच में 52.31 की औसत के साथ 13288 रन बनाए हैं.
- वहीं 344 वनडे मैच में इस खिलाड़ी ने 39.16 की औसत के साथ 10889 रन बनाए हैं. इसके अलावा 1 टी-20 मैच में द्रविड़ ने 31 रनों को अपने नाम किया.
ये भी पढ़ें: RCB की करोड़ों की कीमत लात मार इस खिलाड़ी ने की बड़ी गलती, अब मामूली नौकरी करने को है मजबूर