Rahul Dravid के बेटे ने 14 साल की उम्र में जड़ा दोहरा शतक, 33 चौके लगाकर गेंदबाजों की उड़ा दी हवाईयां

author-image
Mohit Kumar
New Update
Rahul Dravid And his son Samit Dravid

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज और मौजूदा समय में टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने खेल में अपने योगदान से आने वाली पीढ़ी को प्रेरित किया है। अपनी स्टाइलिश बैटिंग के लिए पहचाने जाने वाले राहुल द्रविड़ को देखकर कई बच्चों ने उनकी तरह बनने की ठानी होगी, ऐसे में द्रविड के खुद के बेटे समित द्रविड़ इस मामले में पीछे कैसे रह सकते थे।

आपको बता दें कि, अपने पिता के नक्श-ए-कदम पर चलते हुए राहुल द्रविड़ के बेटे भी अपने पिता की तरह क्रिकेट में अपना नाम बनाना चाहते हैं। इसको लेकर उन्होंने तैयारियां भी शुरू कर दी है।

Rahul Dravid के बेटे ने 14 साल की उम्र में किया कमाल

Samit Dravid 1

दरअसल, हाल ही में राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के बेटे समित द्रविड़ को कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के सालना अवार्ड समारोह में सबसे ज्यादा रन बनाने का पुरस्कार मिला है। समित ने बीटी रमैया शील्ड में अंडर-14 इंटर स्कूल टूर्नामेंट की सेंकड डिवीजन में कमाल का प्रदर्शन किया है।

उन्होंने साल 2019-20 के सीजन में माल्या आदिति इंटरनेशनल स्कूल की ओर से खेलते हुए पांच मैचों में 681 रन ठोके थे। इस दौरान उन्होंने अपनी पांच पारियों में से दो में नाबाद भी रहे और उनका नाबाद रन 211 रहा जो कि उनका सर्वोच्च स्कोर था।

समित द्रविड़ ने इंटर स्कूल मैच में जड़ा दोहरा शतक

Samit Dravid

गौरतलब है कि बीटीआर शील्ड अंडर -14 ट्रॉफी डिवीजन II में माल्या अदिति इंटरनेशनल स्कूल के लिए खेलते हुए समित ने डबल सेंचुरी ठोकी थी। उन्होंने अपनी पारी में 33 चौके की मदद से 204 रनों का निजी स्कोर का आंकड़ा प्राप्त किया था। जिसके चलते श्रीकुमारन स्कूल के लिए खिलाफ जूनियर द्रविड़ की टीम ने 377/3 का स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में विरोधी टीम सिर्फ़ 110 रनों पर ऑल आउट हो गई। राहुल द्रविड़ के बेटे का ये लाजवाब प्रदर्शन देखते हुए कहा जा सकता है कि वे भविष्य में क्रिकेट की दुनिया में बड़ा नाम रौशन करेंगे।

IND vs SA सीरीज के लिए टीम इंडिया के साथ है Rahul Dravid

IND vs SA: We Will Try To Get The Best Out Of Hardik Pandya: Rahul Dravid

इसके साथ ही आपकी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि भारतीय पुरुष टीम के हेड कोच के रूप में कार्यरत राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) इन दिनों भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के साथ व्यस्त है। 5 मैचों की इस सीरीज की शुरुआत कल यानी 9 जून से होने वाली है।

मैच की शुरुआत से पहले बीसीसीआई के द्वारा भारतीय क्रिकेट टीम के प्रैक्टिस सेशन का वीडियो जारी किया गया था। जिसमें वे खिलाड़ियों के साथ सलाह मशवरा करते हुए नजर आ रहे थे। राहुल (Rahul Dravid) को साल 2015 में भारत ए और अंडर-19 टीम का मुख्य कोच बनाया गया था। अपने कार्यकाल में उन्होंने 2016 में U-19 टीम को विश्व कप के फाइनल में एंट्री दिलवाई।

Rahul Dravid Samit Dravid