राहुल द्रविड़ ने ठुकराया जय शाह का बड़ा ऑफर, इस वजह से टीम इंडिया की जिम्मेदारी लेने से कर दिया इनकार!
Published - 29 Nov 2023, 04:30 AM

भारत के आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का खिताब गंवा देने के साथ पूर्व धाकड़ खिलाड़ी राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के हेड कोच का कार्यकाल समाप्त हो गया है। पिछले दो साल से वह इस पद को संभाले हुए थे, लेकिन उनके कार्य की अवधि पूरी हो चुकी है। वहीं, कई दिनों से खबरें आ रही थी कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के साथ अपना अनुबंध जारी रखना नहीं चाहेगी। लेकिन अब भारतीय टीम बोर्ड ने इन अटकलों पर विराम लगा दिया है और इसको लेकर बड़ा फैसला किया है।
Rahul Dravid ने ठुकराया BCCI का ऑफर?
दरअसल, जब से भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 हार गई है, तब से यह दावा किया जा रहा है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के साथ अपना अनुबंध नहीं बढ़ाएगा। लेकिन अब बीसीसीआई ने इसको लेकर बड़ा फैसला लिया है। उसने राहुल द्रविड़ को एक बार फिर यह जिम्मेदारी उठाने का ऑफर दिया है।
क्रिकइंफो के हवाले से आई खबर के मुताबिक पिछले हफ्ते ही बीसीसीआई ने पूर्व खिलाड़ी से बतौर कोच कार्यकाल बढ़ाने को लेकर चर्चा की थी। हालांकि, अभी तक उन्होंने इसको स्वीकार नहीं किया है। अगर राहुल द्रविड़ इसको एक्सेप्ट कर लेते हैं तो अगले महीने से ही उनका कार्यकाल बढ़ाया जा सकता है। दिसंबर में भारत को दक्षिण अफ्रीका दौरा करना है, जहां टीम तीनों प्रारूप की सीरीज खेलेगी।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर
Rahul Dravid के साथ अन्य कोचों का भी बढ़ सकता है कार्यकाल
गौरतलब है कि बीसीसीआई बैटिंग कोच विक्रम राठौड़, बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे और फील्डिंग कोच टी दिलीप का भी कार्यकाल बढ़ा सकता है। राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) इस समय ब्रेक पर हैं। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के खत्म हो जाने के बाद बीसीसीआई ने उन्हें आराम दिया है।
लिहाजा, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई पांच मैच की टी20 सीरीज में उनकी जगह वीवीएस लक्ष्मण को हेड कोच नियुक्त किया गया है। उनकी कोचिंग में टीम का प्रदर्शन शानदार नजर आया है। भारत ने सीरीज का आगाज शुरुआती दो मुकाबले जीतकर किया। हालांकि, तीसरे मैच में उसको करारी शिकस्त झेलनी पड़ी।
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
Tagged:
indian cricket team Rahul Dravid bcci