Rahul Dravid: क्रिकेट प्रेमी बड़ी बेसब्री से वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का इंतजार कर रहे हैं. आखिरी वह दिन आ ही गया, जब फैंस को विश्व कप में रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे. वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूबर से होने जा रहा है.
टीम इंडिया (Team India) अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगी. यह मुकाबला चेन्नई में भारतीय समयनुसार 2 बजे से खेला जाएगा. विश्व कप अभियान की शुरुआत करने से पहले टीम इंडिया ने तिरुवनंतपुरम में केक काटा. लेकिन हेड कोच राहुल द्रविड (Rahul Dravid) ने केक खाने से मना कर दिया. जिसके बाद भारतीय फैंस भड़क गए सोशल मीडिया पर ट्रोल किया.
Rahul Dravid ने केक खाने से किया मना
विश्व कप 2023 से पहले टीम इंडिया अपने दूसरे वार्म अप मैच के लिए तिरुवनंतपुरम में रुकी हुई थी. हालांकि बारिश के कारण यह मैच रद्द हो गया. जिसके बाद रोहित शर्मा एंड कंपनी यहां सीधे चेन्नई के लिए उड़ान भरना था. जहां वह 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलेगी.
तिरुवनंतपुरम से निकलने से पहले होटल के स्टॉफ ने विश्व कप के लिए शुभकामनाएं भी दी. इस दौरान ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने तिरुवनंतपुरम में केक काटा. उन्होंने सीनियर खिलाड़ी और हेड कोच राहुल द्रविड (Rahul Dravid) ने केक खिलाने के लिए सबसे पहले ऑफर किया.
मगर द्रविड़ ने केक खाने से मना कर दिया और आगे निकल गए. जिसके बाद फैंस को उनका यह अंदाज पसंद नहीं आया. उन्हें अपने इस रवैये के लिए सोशल मीडिया फैंस के गुस्से का सामना करना पड़ा.
14 अक्टूबर को भारत-पाक होंगे आमने-सामने
टीम इंडिया 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलेगी. लेकिन बड़ी बेसब्री से जिस मैच का इंतजार किया जा रहा है. वह मैच भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में होगा. फैंस इस हाई वोल्टेज मुकाबले के लिए काफी उत्साहित है. जहां दोनों टीमों के बीच एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर महायुद्ध देखने को मिलेगा.
यहां देखें वीडियो...
Team India cut a cake in Thiruvananthapuram before starting their World Cup campaign in Chennai.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 4, 2023
- Good luck team, time to get the trophy! 🇮🇳 pic.twitter.com/6xf8N0VevD
यह भी पढ़े: हो गया खुलासा! इन 2 टीमों के बीच खेला जाएगा वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल, सबसे बड़ी दावेदार टीम हुई बाहर