टीम इंडिया का वेस्टइंडीज दौरा खत्म हो गया है. इस दौरे पर टीम इंडिया टेस्ट और वनडे सीरीज जीतने के बाद टी20 सीरीज हार गई. हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम इंडिया टी20 सीरीज 3-2 से हार गई. भारतीय टीम को पहली बार वेस्टइंडीज के साथ पांच या उससे अधिक टी20 मैचों की सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है. सीरीज खत्म होने के बाद कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने टीम इंडिया की कई कमियां गिनाईं. हालांकि, इस दौरान उन्होंने इस दौरे पर डेब्यू करने वाले उभरते युवा खिलाड़ियों की तारीफ भी की.
Rahul Dravid ने डेब्यू करने वाले तीन खिलाड़ियों की तारीफ की
मालूम हो कि इस वेस्टइंडीज दौरे पर यशस्वी जयसवाल, मुकेश कुमार और तिलक वर्मा ने टीम इंडिया में डेब्यू किया था. इस दौरे पर डेब्यू करने वाले तीनों खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. यशस्वी जयसवाल ने टेस्ट और टी20 में डेब्यू किया. इस दौरान उन्होंने छह पारियों में एक शतक और दो अर्धशतक के साथ 356 रन बनाए.
वही मुकेश कुमार ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सभी फॉर्मेट में डेब्यू किया था. इस दौरान उन्होंने नौ मैचों में नौ विकेट लिए, जबकि तिलक वर्मा ने टी20 में ही डेब्यू किया था. उन्होंने पांच पारियों में 57.66 की औसत से एक अर्धशतक और एक विकेट के साथ 173 रन बनाए. युवा खिलाड़ियों के इस प्रदर्शन को देखकर राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid)ने उनकी जमकर तारीफ की.
द्रविड़ ने कहा
वेस्टइंडीज के खिलाफ पांचवें टी20 में टीम इंडिया की हार के बाद राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने कई मुद्दों पर बात की. इस दौरान उन्होंने युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर भी बात की. उन्होंने कहा, यशस्वी जयसवाल और तिलक वर्मा ने बेहतरीन डेब्यू किया. दोनों खिलाड़ी आईपीएल में जिस तरह से अपनी भूमिका निभा रहे हैं, उसने दिखाया भी. वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी इसी अंदाज में खेल सकते हैं.' दोनों को देखकर अच्छा लगा. यशस्वी जयसवाल ने चौथे टी20 मैच में बहुत अच्छी पारी खेली.
तिलक वर्मा को भविष्य के लिए उपयोगी बताया
राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने तिलक वर्मा को भविष्य के लिए बेहद उपयोगी बताया. उन्होंने कहा, तिलक ने विपरीत परिस्थितियों में भी मध्यक्रम में अच्छी बल्लेबाजी की. वह बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. वह भविष्य में मध्यक्रम में टीम के लिए खास साबित हो सकते हैं. उन्होंने पूरी श्रृंखला में शानदार क्षेत्ररक्षण किया और हमें दिखाया कि वह एक या दो ओवर भी डाल सकते हैं। उन्होंने इस सीरीज में डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज मुकेश कुमार की भी तारीफ की.
राहुल द्रविड़ ने मुकेश कुमार के आयरलैंड दौरे के लिए बात की
राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid)ने कहा कि टीम ने कई मुश्किल मौकों पर भी मुकेश को गेंदबाजी करने का मौका दिया और उन्होंने यहां अच्छी गेंदबाजी करके खुद को साबित किया. ये खिलाड़ी अब आयरलैंड जाएंगे और टी20 फॉर्मेट में कुछ और मौके हासिल करेंगे. मुझे यकीन है कि उसे जितने अधिक अवसर मिलेंगे, वह उतना ही बेहतर होगा.
ये भी पढ़ें : “हम बहुत कठिन दौर से गुजरे हैं”, टीम इंडिया से जीतकर भावुक हुए रोमारियो शेफर्ड, बताया कैसे जीती सीरीज