IND vs SA 2021-22: सेंचुरियन के मैदान पर टीम इंडिया (Team India) को मिली पहली टेस्ट जीत के बाद टीम के कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. द्रविड़ ने कोहली की काफी तारीफ की और उन्हें एक बेहतरीन लीडर बताया है. विराट ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में जीत के साथ ही एक बेहद ही ख़ास रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है. इस मैदान पर टेस्ट मैच जीतने वाले विराट पहले एशियाई कप्तान बन गए हैं.
राहुल द्रविड़ ने कोहली को लेकर दिया बड़ा बयान
सेंचुरियन के मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मैच में जीत हासिल कर टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया. इस मैदान पर यह भारतीय टीम की पहली टेस्ट जीत है. इससे पहले टीम इंडिया ने इस मैदान पर 2 टेस्ट मैच खेले थे. दोनों ही मुकाबलों में टीम इंडिया को एक बड़ी हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन अब विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपनी कप्तानी में इस मिथक को भी तोड़ दिया है.
अब टीम इंडिया जोहान्सबर्ग में जारी दुसरे टेस्ट मैच को जीतकर साउथ अफ्रीका में पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने की कोशिश में लग गयी है. हालाँकि दूसरे टेस्ट मैच के शुरू होने से पूर्व संध्या पर एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने कप्तान कोहली (Virat Kohli) की तारीफ करते हुए एक बड़ा बयान दिया है.
विराट कोहली के साथ काम करना काफी शानदार है
दुसरे टेस्ट मैच के शुरू होने से पहले टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी की काफी तारीफ़ की है. द्रविड़ के मुताबिक़, विराट ने इतने सारे विवादों के बावजूद विराट कोहली एक सच्चे लीडर की भूमिका में नजर आए हैं. उन्होंने टीम के मनोबल को कम नहीं होने दिया है और एक बेहतरीन माहौल ड्रेसिंग रूम का है, द्रविड़ ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा,
मुझे पता है कि बाहर काफी ज्यादा शोर-शराबा हो रहा है. इस टेस्ट मैच से पहले भी कई तरह की बातें हुई थीं. लेकिन अगर टीम के मनोबल को बनाए रखने की बात की जाए तो उसमें बिल्कुल भी दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ा क्योंकि कप्तान विराट कोहली खुद ये काम कर रहे थे. विराट कोहली वास्तव में एक सच्चे लीडर हैं.
पिछले दो हफ्ते से वो टीम के साथ लगातार जुड़े हुए हैं. मुझे वास्तव में ऐसा लगता है कि पहले टेस्ट मैच से पहले हमारी टीम काफी अच्छे स्पेस में थी और विराट कोहली (Virat Kohli) खुद आगे बढ़कर टीम को लीड कर रहे थे. विराट कोहली के साथ काम करना काफी शानदार है, वो वास्तव में बेहतरीन कप्तान है.
सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें - CLICK HERE
Cricket Match Prediction | IPL 2022 Auction | Today Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams Rankings| राहुल द्रविड़ | Cricket Live Score