Rahul Dravid: भारतीय टीम (Team India) टी20 विश्व कप का सेमीफाइनल खेलने के लिए 7 नवंबर को एडिलेड पहुंच चुकी है। भारत का सेमीफाइनल मुकाबला 10 नवंबर को इग्लैंड के साथ खेला जाएगा। लेकिन इस मुकाबले से पहले मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने टीम इंडिया को खुश करने के लिए एक भारतीय रेस्तरां में डिनर पार्टी का आयोजन किया। इस पार्टी के जरिए राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों में एक स्पेशल जोश भी जगाया।
मुख्य कोच Rahul Dravid ने दी भारतीय रेस्तरां में खिलाड़ियों को दावत
कोच राहुल द्रविड (Rahul Dravid) ने सेमीफाइनल मुकाबले से पहले टीम टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ी समेत उनकी पत्नियों को इस पार्टी में आमंत्रित किया गया। इस दौरान ऋषभ पंत, विराट कोहली से लेकर विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक भी पार्टी में शिरकत करने पहुंचे थे। वहीं कोच ने इस पार्टी के दौरान खिलाड़ियों में अलग ही तरह का जोश भरा। पार्टी के बाद सूर्यकुमार यादव और कप्तान रोहित शर्मा काफी एक्साइट भी दिखे। इसका अंदाजा आप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देख कर लगा सकते हैं।
Exclusive- द्रविड़ की डिनर पार्टी में यूं दिखे विराट कोहली और खिलाड़ियों की फैमिली#T20WorldCup #ViratKohli #KLRahul #RahulDravid @kapil_vashisht @kiri_chopra pic.twitter.com/AP985gEUQs
— Zee News (@ZeeNews) November 9, 2022
10 को होगी सेमीफाइनल की भिड़ंत
टी20 विश्व कप के सुपर-12 राउंड के दूसरे सेमीफाइनल में भारत (Team India) की भिड़ंत इंग्लैंड टीम से होगी। दोनों के बीच इस मुकाबले में जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी। कप्तान बटलर के नेतृत्व में ब्रिटिश टीम ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। वहीं पिछले मैच के हीरो रहे बेन स्टोक्स भी फॉर्म में वापस कर चुके हैं, जो इंग्लैंड टीम के लिए गुड न्यूज से कम नहीं है। वहीं उनके मुख्य मिडिल ऑर्डर खिलाड़ी डेविड मलान ग्रोइन इंजरी की वजह से टीम से बाहर हो गए हैं।
7 को पहुंची टीम इंडिया एडिलेड
टीम इंडिया (Team India) टूर्नामेंट के महामुकाबले से पहले दूसरा सेमीफाइनल खेलने के लिए एडिलेड 7 तारीख को पहुंच चुकी है। भारतीय टीम वहां पहुंचकर नेट्स में जमकर मेहनत कर रहे हैं। कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और सूर्यकुमार से लेकर हर कोई विश्व कप का खिताब जीतने की पूरी तैयारी कर रहा है। वहीं भारतीय टीम (Team India) के किंग कोहली और स्काई पर होने वाले इस हाईवोल्टेज मैच में हर किसी भारतीय फैंस की नजर इस महामुकाबले पर होगी।