"मुझे नहीं पता बैज़बॉल क्रिकेट क्या है लेकिन..." पत्रकार के सवाल पर द्रविड़ ने दिया ऐसा जवाब

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Mujhe nhi pta bazball head coach rahul dravid reply to journalist after finish 5th Test IND vs ENG

Rahul Dravid: इंग्लैंड ने जो रूट और जॉनी बेयरस्टो की तूफानी शतकीय पारी की बदौलत एजबेस्टन टेस्ट मुकाबले को 7 विकेट से अपने नाम कर लिया था. इस मैच के तीसरे दिन तक टीम इंडिया आगे चल रही थी. लेकिन, आखिरी के दो दिन में जसप्रीत बुमराह के हाथ से मैच निकल गया और आखिरकार न सिर्फ अंग्रेजी टीम ने वापसी की बल्कि इस मुकाबले पर जीत दर्ज कर सीरीज को 2-2 से बराबर कर दिया.

पिछले कुछ महीनों में शिकस्त झेल रही इंग्लैंड में अचानक से आए इस बदलाव की सबसे बड़ी वजह ब्रेंडन मैकुलम हैं. उनके आने से टीम में सिर्फ पॉजिटिव ऊर्जा ही नहीं बल्कि जीतने की भूख बढ़ गई है. इस अंतिम टेस्ट मैच में 'Bazball' शब्द काफी ज्यादा चर्चाओं में रहा. जिसके बारे में जब राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) से पूछा गया तो वो इसे नकारते हुए नजर आए.

Bazball पर क्या है कोच Rahul Dravid की राय

Rahul Dravid on Bazball Cricket

भारतीय टीम के कोच द्रविड़ ने स्पष्ट कर दिया कि वह बैज़बॉल शब्द जैसी किसी भी चीज को नहीं जानते हैं. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो है. जिसमें उन्होंने बैज़बॉल पर अपनी राय साझा की है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक पत्रकार कोच (Rahul Dravid) से बैज़बॉल क्रिकेट पर सवाल करता है और पूछता है कि क्या आपने बैज़बॉल के बारे में सुना है? लोग कह रहे हैं इससे पूरी क्रिकेट बदल जाएगी. इस पर आपका क्या सुझाव है?

मुझे नहीं पता यह (बैज़बॉल) क्या है

 Rahul Dravid on Bazball

पत्रकार की ओर से पूछे गए सवाल पर द्रविड़ (Rahul Dravid) ने शांत स्वभाव में इसके बारे में जानकारी न होने वाली बात कबूली और जवाब देते हुए कहा,

'मुझे नहीं पता यह क्या है. लेकिन मैं यह जरूर कहूंगा कि उन्होंने जिस तरह पिछले कुछ समय में क्रिकेट खेला है वो काफी अच्छा है. वो काफी अच्छे से चेज कर रहे हैं. चौथी पारी में रनों को चेज करना आसान नहीं होता है.'

फिलहाल आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 'बैज़बॉल' अंग्रेजी टीम की ओर से इस्तेमाल किया गया एक शब्द है. ब्रेंडन मैकुलम को बैज़ के नाम से जाना जाता है, ये बड़ी वजह है कि इंग्लिश टीम के कोच बनने के बाद बैज़बॉल शब्द का यूज करना शुरू कर दिया है.

https://twitter.com/KuchNahiUkhada/status/1544319301737680896?s=20&t=A2dfGG4uI1URuTlSfcHvdg

7 विकेट से भारत को इंग्लैंड के खिलाफ मिली करारी शिकस्त

ENG vs IND - Team India Defeat Villian

बात करें इंग्लैंड और भारत के बीच खेले गए आखिरी और 5वें निर्णायक टेस्ट मैच की तो टॉस जीतकर बेन स्टोक्स ने भारत को बल्लेबाजी का न्योता दिया था. जिसे स्वीकार करते हुए पहले टारगेट सेट करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत बेहद खराब रही. लेकिन, पंत और जड्डू ने भारत की वापसी कराई जिसकी बदौलत भारतीय टीम ने पहली पारी में 416 रन बनाए और अंग्रेजी टीम इस लक्ष्य के जवाब में कमजोर दिखी. दूसरी पारी में भारत की लापरवाही उसके हार का कारण बनी और इस मैच को 7 विकेट टीम इंडिया ने गंवा दिया. इस हार के बाद कोच द्रविड़ (Rahul Dravid) भी काफी निराश दिखाई दिए.

Rahul Dravid IND vs ENG 5th Test