राहुल द्रविड़ को सताया बांग्लादेश से हार का डर! मैच से 2 दिन पहले करने पहुंच गए ये काम, टीम तक को नहीं लगी भनक

Published - 17 Oct 2023, 01:43 PM

Rahul Dravid को सताया बांग्लादेश से हार का डर! मैच से 2 दिन पहले करने पहुंच गए ये काम, टीम तक को नही...

टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की कोचिंग में भारतीय खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। भारत में जारी आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम लाजवाब नजर आ रही है। बैक टू बैक तीन मैच अपने नाम कर लेने के बाद रोहित शर्मा एंड कंपनी का सामना बांग्लादेश से होने वाला है। लेकिन इस भिड़ंत से पहले राहुल द्रविड़ काफी चिंतित दिखाई दिए। छुट्टी वाले दिन भी वह पुणे की पिच का मुआयना करने के लिए पहुंचे। इसके अलावा राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने ग्राउंड स्टाफ और क्यूरेटर के साथ थोड़ा समय बिताया।

बांग्लादेश के खिलाफ भिड़ंत से पहले Rahul Dravid ने किया ये काम

Rahul Dravid

14 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ शिकस्त देने के बाद टीम इंडिया को एक दिन का ब्रेक दिया गया है। 19 अक्टूबर को भारत का सामना बांग्लादेश से होना है। दोनों टीमों के बीच भिड़ंत पुणे के महराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होगी। लेकिन इस मैच से पहले भारतीय हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) पुणे की पिच का मुआयना करने के लिए पहुंचे।

छुट्टी वाली दिन भी उन्होंने काम किया और पिच की जांच-पड़ताल की। पुणे पहुंचते ही राहुल द्रविड़ सीधे महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम पहुंचे और वहां उन्होंने पिच को अच्छे से समझा और ग्राउंड स्टाफ और क्यूरेटर के साथ कुछ समय भी बिताया। इस तरह उनको यह एक दिन का ब्रेक भी नहीं मिल सकी।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी Team India अहम मैच

गौरतलब है कि 15 अक्टूबर को भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ भिड़ंत के लिए पुणे पहुंची। इसके अगले दिन 16 अक्टूबर को कोई भी प्रैक्टिस सेशन नहीं हुआ और 17 सितंबर की शाम को खिलाड़ी नेट्स प्रैक्टिस के लिए उतरें। बांग्लादेश के साथ खेले जाने वाला मैच टीम इंडिया के लिए बेहद ही अहम है।

इसलिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने खिलाड़ियों को रेस्ट दिया था। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम का प्रदर्शन अब तक शानदार रहा है। टीम ने एक भी मुकाबला नहीं गंवाया है। अब बांग्लादेश को मात देकर रोहित शर्मा एंड कंपनी अपनी जीत की स्ट्रीक को बरकरार रखना चाहेगी।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

Tagged:

indian cricket team World Cup 2023 Rohit Sharma Rahul Dravid
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर