अगर राजकोट टेस्ट में भारत को मिली हार तो इन 2 खिलाड़ियों का करियर खत्म होना तय, राहुल द्रविड़ संन्यास लेने पर करेंगे मजबूर

author-image
Alsaba Zaya
New Update
rahul dravid may exclude these 2 players from the 3rdand 4rth test matches of the ind vs eng series

Rahul Dravid: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ खेला जा रही है. रोहित शर्मा की अगुवाई में इस सीरीज़ में अब तक भारतीय टीम का औसतन प्रदर्शन देखनो को मिला. सीरीज़ में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया था, जिन्होंने हाल ही में घरेलू टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन किया था. इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा मुकाबला 15 फरवरी से राजकोट में खेला जा रहा है. माना जा रहा है कि अगर भारतीय टीम को राजकोट टेस्ट में निराशा हाथ लगती हैं तो दो खिलाड़ियों को रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) आगामी टेस्ट सीरीज़ में मौका नहीं देंगे.

इन दो खिलाड़ियों को मौका मिलना मुश्किल

IND vs ENG

अब तक सीरीज़ में टीम इंडिया के कई अहम खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं. ऐसे में युवा खिलाड़ियों को भी भरपूर मौका दिया जा रहा है. तीसरे टेस्ट मैच में भी कप्तान रोहित शर्मा ने रजत पाटीदार (Rajat Patidar) और शुभमन गिल (Shubman Gill) को मौका दिया था. लेकिन इन खिलाड़ियों ने अपनी पहली पारी में निराश किया.

अब ऐसा माना जा रहा है कि रोहित और राहुल द्रविड़ अंतिम दो मैच के लिए इन खिलाड़ियों को अंतिम एकादश में मौका नहीं देंगे. रजत को विराट कोहली की जगह पर टीम का हिस्सा बनाया गया था. ऐसे में उनके पास अपनी प्रतिभा को साबित करने को भरपूर मौका था. लेकिने वे अब तक अपनी बल्लेबाज़ी से प्रभावित नहीं कर सके.

ऐसा रहा है दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन

publive-image

तीसरे टेस्ट मैच में रजत और गिल से खासा उम्मीदें थी, लेकिन दोनों ही खिलाड़ी अपनी बल्लेबाज़ी के दौरान संघर्ष करते हुए दिखे. गिल ने 9 गेंद में0 रन बनाए, जबकि पाटीदार ने 15 गेंद में 5 रनों की पारी खेली थी. ऐसे में अगर टीम इंडिया को इस मैच में निराशा हाथ लगती है तो सबसे बड़ा ज़िम्मेदार गिल और पटीदार को माना जाएगा. दोनों खिलाड़ियों ने लगातार विकेट गिरने के बाद भी संतुलन नहीं बनाया और अपना विकेट थ्रो कर दिया. हालांकि एक बार फिर भारतीय टीम को दूसरी पारी में इन खिलाड़ियों से खासा उम्मीदें होंगी.

खराब रहा है हालिया प्रदर्शन

Rajat Patidar

गिल की बात करें तो पिछली 13 टेस्ट पारियों से फ्लॉप होने के बाद उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे मैच की दूसरी पारी में 104 रनों की पारी खेली थी. वहीं पाटीदार ने दूसरे मैच में 32 और 9 रन बनाए थे, ऐसे में इन खिलाड़ियों को अब आगामी टेस्ट सीरीज़ में मौका मिलना मुश्किल लग रहा है. रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़, गिल और पटीदार की जगह दूसरे खिलाड़ियों को मौका देने पर मजबूर हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें: 6,6,6,4,4,4… शिवम दुबे ने रणजी को बनाया T20, सिर्फ इतनी गेंदों में शतक ठोक मचाई सनसनी, टीम इंडिया में एंट्री पक्की!

ये भी पढ़ें: ध्रुव जुरेल ने 46 रन की अहम पारी खेल बर्बाद कर दिया इन 3 विकेटकीपरों का करियर, नंबर-2 धोनी का लाडला

Rahul Dravid Ind vs Eng Rajat Patidar