राहुल द्रविड़ के पास हर समस्या का है समाधान, इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने कोच को लेकर किए बड़ा खुलासे

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Rahul Dravid Krishnappa

श्रीलंका के खिलाफ पहली बार टीम इंडिया में चुने जाने के बाद कर्नाटक के ऑफ स्पिनर कृष्णप्पा गौतम (Krishnappa Gowtham) ने राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. पूर्व कप्तान को भारतीय टीम का मुख्य कोच बनाया गया है. 18 जुलाई से 6 मैचों की लिमिटेड ओवर की सीरीज शुरू होनी है. उससे पहले युवा क्रिकेटर्स अपने-अपने अनुभव साझा कर रहे हैं.

श्रीलंका दौरे पर पहुंचे कोच की तारीफ में युवा क्रिकेटर ने पढ़े कसीदे

Rahul Dravid

इसी बीच कृष्णप्पा गौथम ने भी कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की जमकर तारीफ की है. उनका कहना है कि, पूर्व क्रिकेटर  के साथ रहना सौभाग्य की बात है. क्योंकि उनके पास हर एक चुनौती और समस्या का समाधान होता है. कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में भारत की दूसरी टीम श्रीलंका दौरे पर पहुंची है. दोनों देशों के बीच 18 जुलाई से वनडे सीरीज की शुरूआत होनी है.

लेकिन, उससे पहले टीम के युवा ऑलराउंडर ने टाइम्स ऑफ इंडिया से खास बातचीत करते हुए कोच के साथ अपने अनुभव को लेकर खुलासा किया है. इस बारे में उन्होंने कहा कि,

'राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) इंडिया ए टीम में भी मेरे कोच थे. उनके साथ दोबारा खेलने के लिए मैं बेहद एक्साइटेड हूं. इंडिया ए के दिनों में जब भी मुझे किसी तरह का संदेह होता था तो मैं राहुल द्रविड़ के पास बिना सोचे-समझे जाता था. वो हर समस्या का हल निकाल सकते हैं. सिर्फ इंडिया ए ही नहीं मैंने नेशनल क्रिकेट एकेडमी में भी उनके साथ काफी वक्त बिताया है. वो सिर्फ आपसे एक फोन कॉल दूर ही होते हैं.'

हर समस्या का हल तुरंत निकालते हैं पूर्व कप्तान

publive-image

कृष्णप्पा गौतम ने आगे बात करते हुए कहा कि,कोच किसी भी खिलाड़ी की परेशानी का हल तुरंत निकालते हैं. उन्होंने बताया कि,

'राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का दोबारा साथ मिलना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. मैं उनसे पूछूंगा कि लंबे वक्त तक खेलने और बड़े मैचों में खिलाड़ी की कैसी सोच होनी चाहिए. वो हर बात का जवाब तुरंत दे देते हैं.'

पहली बार टीम इंडिया में चुने गए गौथम

publive-image

ऐसा पहली बार है जब कृष्णप्पा गौतम को किसी अंतर्राष्ट्रीय दौरे के लिए चुना गया है. ऐसे में उन्हें श्रीलंका के खिलाफ टीम के मुख्य कोच उतारने का फैसला ले सकते हैं. दिलचस्प बात तो ये है कि, गौथम टी20 स्पेशलिस्ट के तौर पर काफी ज्यादा सुर्खियों में रहते हैं. ऑफ स्पिन गेंदबाजी के साथ ही वो अपनी धुंआधार हिटिंग के लिए भी जाने जाते हैं. फर्स्ट क्लास मैच में उन्होंने 166 विकेट झटके हैं. तो वहीं लिस्ट ए क्रिकेट में 70 और टी20 में 41 विकेट चटकाए हैं.

भारतीय क्रिकेट टीम राहुल द्रविड़ कृष्णप्पा गौतम भारत बनाम श्रीलंका टी20 वनडे सीरीज