Rahul Dravid: रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम का विश्व कप 2023 में अब तक कोई भी टीम विजयरथ रोकने में नाकाम साबित हुई है और यही वजह है कि टीम अंक तालिका में 16 प्वाइंट्स के साथ नंबर 1 पर विराजमान है. मेन इन ब्लू लीग मैच का आखिरी मुकाबला 12 नवंबर को नीदरलैंड के खिलाफ खेलेगी.
इसके बाद टीम 15 नवंबर को सेमीफाइनल मैच न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेलेगी. यह मैच टीम इंडिया के लिए करो या मरो होने वाला है. हालांकि टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ को सेमीफाइनल मैच के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली पर नहीं बल्कि किसी और खिलाड़ी पर भरोसा है. उन्होंन इस खिलाड़ी को बड़े मैच का सबसे बड़ा लोहा माना है.
Rahul Dravid को इस खिलाड़ी पर भरोसा
विश्व कप 2023 में राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid)ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को नहीं बल्कि टीम के लिए नंबर 4 पर भूमिका निभाने वाले बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर को प्रेशर मैच का सबसे बड़ा खिलाड़ी माना है. कोच के मुताबिक श्रेयस अय्यर प्रेशर में काफी शानदार खेल दिखाते हैं. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक राहुल द्रविड़ ने कहा
"प्रेशर श्रेयस अय्यर से शानजार प्रदर्शन कराता है. उनके पास बल्लेबाज़ी करने के लिए काफी अच्छा टेंपरामेंट है. एक बल्लेबाज़ के पास काफी क्षेत्र होता है, लेकिन आप उसे रन के साथ जज नहीं कर सकते. उन्होंने विश्व कप में कुछ शानदार पारियां भी खेली हैं".
Dravid said "Pressure brings the best out of Shreyas Iyer, he has a good temperament - a batsman will have areas to improve but you got to judge him by the runs - he has played some critical knocks".
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 11, 2023pic.twitter.com/gyQKAdPph1
श्रेयस अय्यर का कैसा रहा है प्रदर्शन
विश्व कप 2023 में श्रेयस अय्यर ने भारतीय मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ी विभाग के लिए अहम भूमिका निभाई है. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 53 रन, श्रीलंका के खिलाफ 82, जबिक साउथ अफ्रीका के खिलाफ 77 रनों का अहम योगदान दिया था. अय्यर विश्व कप 2023 के खेले गए 8 मैच में 48.83 की औसत के साथ 293 रनों को अपने नाम किया है. इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक को अपने नाम किया है.
विराट कोहली और रोहित शर्मा का भी दमदार प्रदर्शन
विराट कोहली विश्व कप 2023 में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने 8 मैच में 108.6 की औसत के साथ 543 रन बनाए हैं. इस दौरान किंग कोहली ने 2 शतक के अलावा 4 अर्धशतक अपने नाम किया है. वहीं रोहित शर्मा ने भी 8 मैच में 55.25 की औसत के साथ 442 रन बनाए हैं. इस दौरान हिटमैन ने भी 1 शतक के अलावा 2 अर्धशतक अपने नाम किया है.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
यह भी पढ़ें: ‘उसके पास दिमाग नहीं…’, विराट कोहली के दोस्त ने कर दी एंजलो मैथ्यूज की बेइज्जती, बताया मंदबुद्धि