राहुल द्रविड़ का चमचा होने का इस खिलाड़ी को मिला मोटा इनाम, टीम से बाहर होने के बाद भी सालाना सैलरी के टॉप ग्रेड में मिली जगह

Published - 29 Feb 2024, 07:50 AM

राहुल द्रविड़ का चमचा होने का इस खिलाड़ी को मिला मोटा इनाम, टीम से बाहर होने के बाद भी सालाना सैलरी...

Rahul Dravid: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सत्र 2023-2024 के लिए नए कांट्रैक्ट लिस्ट (BCCI Contract List) का ऐलान कर दिया है. इस लिस्ट के सामने आने के बाद विवाद भी बढ़ गया है. एक तरफ ईशान किशन, श्रेयस अय्यर और युजवेंद्र चहल जैसे खिलाड़ियों को लिस्ट से बाहर कर दिया गया है. वहीं कुलदीप यादव को सभी फॉर्मेट खेलने के बावजूद बी ग्रेड में रखने और हार्दिक पांड्या को सिर्फ टी 20, वनडे खेलने और इंजरी की वजह से ज्यादा समय टीम से बाहर रहने के बावजूद ए ग्रेड में रखा गया है. इसी सिलसिले में एक विवाद राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के चहेते से भी जुड़ा है.

Rahul Dravid के पसंदीदा खिलाड़ी को मिला प्रमोशन

Rahul Dravid
Rahul Dravid

भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के पसंदीदा खिलाड़ी केएल राहुल (KL Rahul) को बीसीसीआई की सेंट्रल कांट्रैक्ट लिस्ट में प्रमोशन मिला है. टी20 फॉर्मेट नहीं खेलने, 2023 में पहले खराब फॉर्म और फिर इंजरी के बाद 4 महीने से क्रिकेट दूर रहने, इंग्लैंड के खिलाफ चल रही सीरीज में पहले टेस्ट के बाद से इंजरी की वजह से ही बाहर इस खिलाड़ी का प्रमोशन फैंस और विशेषज्ञों के समझ से परे हैं. इसलिए अब काफी यूजर्स का मामला है कि वो मुख्य कोच के फेवरेट हैं इसलिए उन्हें इतनी तवज्जो बीसीसीआई दे रही है. इसलिए ही उन्हें अक्सर टीम इंडिया से बाहर रहने के बावजूद ए ग्रेड में शामिल किया गया है.

बीसीसीआई ने किस ग्रेड में दी जगह

kl rahul
KL Rahul

केएल राहुल (KL Rahul) 2022-2023 की सेंट्रल कॉन्टैक्ट लिस्ट में बी ग्रेड में थे जिसके तहत सालाना उन्हें 3 करोड़ रुपये मिलते थे लेकिन 2023-2024 के लिए जारी नए कांट्रैक्ट में राहुल को ए ग्रेड में रखा गया है. इसके तहत उन्हें सालाना 5 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. ए ग्रेड में उनके साथ आर अश्विन, शमी, सिराज, शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या को जगह मिली है.

पिछले कांट्रेक्ट लिस्ट में हुए थे डिमोट

KL Rahul
KL Rahul

समय एक समान नहीं होता. उतार चढ़ाव आते रहते हैं. इसके सबसे ताजा उदाहरण केएल राहुल (KL Rahul) हैं. राहुल 2022 में बेहद खराब फॉर्म से गुजर रहे थे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2023 की शुरुआत में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के शुरुआती 2 टेस्ट में वे असफल रहे थे. इस वजह से उन्हें टीम से ड्रॉप किया गया.

उन्हें टेस्ट टीम की उपकप्तानी से भी हटा दिया गया और जब 2022-2023 की सेंट्रल कांट्रैक्ट लिस्ट का ऐलान हुआ था तो उन्हें ए कैटेगिरी से बी केटेगिरी में कर दिया गया था लेकिन इंजरी के बाद एशिया कप से क्रिकेट में वापसी के बाद राहुल ने टेस्ट और वनडे में अच्छा किया है. वनडे में अपनी कप्तानी में साउथ अफ्रीका में भारत को वनडे सीरीज भी जीताई है. इस वजह से वे एक बार फिर नए कांट्रैक्ट में बी से ए केटेगिरी में आ गए हैं.

ये भी पढ़ें- 18 साल के करियर को इस दिग्गज ने अचानक कहा अलविदा, अब क्रिकेट मैदान पर कभी नहीं आएंगे नजर

ये भी पढ़ें- टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद भी इंग्लैंड के नहीं बदले तेवर, धर्शाशाला टेस्ट से पहले भारत के खिलाफ रचा बड़ा षड्यंत्र

Tagged:

team india kl rahul Rahul Dravid BCCI contract list